जांजगीर-चांपा, 06 मई । मई की शुरूआत में जिले में पड़ रही भीषण गर्मी लोगों को किसी टॉर्चर से कम नहीं महसूस हो रही है आसमान से मानों आग ही बरस रही है इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है कि जिले में लू जैसे हालात बन गए हैं तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया है सुबह 8 बजे से ही धूप की तपन असहनीय होने लगी है दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक सड़कों पर सन्नाटा नजर आ रहा है हालांकि मौसम विभाग ने अलर्ट जारी नहीं किया है लेकिन मई के शुरूआत में ही गर्मी ने अपने तेवर दिखा दिए हैं अप्रैल जितना कूल बीता, मई उतना ही तप रहा है रविवार को तापमान 42.8 डिग्री के करीब रहा गर्म हवाओं के चलते दोपहर में लू जैसी हवाएं चलती रही।
46 डिग्री तक जा सकता है पारा
पिछले बार मई और जून में जिले का पारा 46 डिग्री तक जा पहुंचा था पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान रिकार्ड किया गया था पिछले साल 18 जून को जिले का तापमान रिकार्ड 46.4 डिग्री जा पहुंचा था मौसम विभाग के अनुसार इस बार भी मई में तापमान 45 डिग्री से पार हो सकता है ।
गर्मी के चलते ट्रेनों और बसों में सफर करने में यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है इधर चुनाव को लेकर यात्री बसों भी अधिग्रहित हो गई है सोमवार को एकाध बसें जो चली उसमें इतनी भीड़ रही कि लोगों को बसों में चढ़ना मुश्किल नजर आया 7 मई तक यात्री परेशान होंगे ।
आसमान से सीधे पड़ रही सूरज की तेज किरणें शरीर को झुलसा रही है गर्म हवाओं के चलते लू जैसे लू हालात नजर आ रहे हैं हालांकि लू को लेकर अभी अलर्ट नहीं है लेकिन जिस तरह से गर्मी पड़ रही है, उससे लू जैसे लक्षण से संबंधित मरीज अस्पताल में पहुंच रहे हैं इसमें सिरदर्द, तेज बुखार, कमजोरी पानी की कमी वाले मरीज भर्ती हो रहे हैं तेज गर्मी को देखते हुए डॉक्टरों की सलाह है कि सीधे धूप के तेज किरणों के संपर्क में आने से बचें घर से निकले तो गर्मी से बचाव के सारे उपायों के साथ निकले। तरल पदार्थ का खूब सेवन करें और बाहर खाने-पीने से बचे। कूलर एसी से तुरंत निकलकर धूप में न जाए। लू के लक्षण दिखे तो तुरंत चिकित्सक को दिखाए।
[metaslider id="347522"]