जांजगीर-चांपा 05 मई 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले में मंगलवार 7 मई 2024 को होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित एवं आकर्षित करने के लिए विभिन्न थीमों पर 11 आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। गेरूवा आर्ट, रैनबो, ब्लैक एण्ड व्हाईट सहित विभिन्न थीम के अनुसार आदर्श मतदान केन्द्रों में आकर्षक साज-सज्जा किया गया है।
जांजगीर-चांपा विधानसभा अंतर्गत जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम पंचायत जगमहंत के जन.प्रा.शा.भवन 170 में गेरूवा आर्ट, नगर पालिका जांजगीर-नैला के शा.पू.मा.स्कूल भवन डाईट जांजगीर 99 में रैनबो (इंद्रधनुष) की थीम नगर पालिका चांपा के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय 34 में कोसा कांसा कंचन एवं जल संसाधन विभाग अंतर्गत शा प्रा शा भवन कुलीपोटा 70 में बैराज थीम पर साज-सज्जा किया गया है।
इसी प्रकार अकलतरा विधानसभा अंतर्गत ज पं अकलतरा के प्रा.शा.भवन अमलीपाली 33 में ब्लेक एंड व्हाईट, नगर पालिका अकलतरा के शा बा पूर्व मा. स्कूल भवन 158, 159, 160, 167 में इंडिया गेट, जनपद पंचायत बलौदा के शा प्रा स्कूल भवन नवागांव 101 में आदिवासी संस्कृति आधारित, वन विभाग द्वारा शा प्रा. स्कूल भवन रैनपुर 99 में ईकोफ्रेंडली, विधानसभा पामगढ़ अंतर्गत जनपद पंचायत पामगढ़़ के शा प्रा स्कूल भवन तनौद 144 में पारंपरिक बांस शिल्प, विधानसभा सक्ती (आंशिक) के जनपद बम्हनीडीह के प्रा शाला स्कूल भवन भागोडीह 196 वर्ली आर्ट और विधानसभा जैजैपुर (आंशिक) अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा शा.प्रा.शाला पुछेली 37 में जल संरक्षण की थीम पर साज-सज्जा कर आदर्श केन्द्र के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
[metaslider id="347522"]