VIDEO : ये क्या बोल गए अमेठी से कांग्रेस के उम्मीदवार KL शर्मा?

देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है. आज यानी रविवार शाम पांच बजे तीसरे चरण के लिए चुनाव-प्रचार थम जाएगा. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार थमने से पहले चुनावी तैयारी में पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि उनको यहां से प्रत्याशी बनाने का फैसला शीर्ष नेतृत्व का था. क्योंकि पहले तय नहीं था कि यहां से कौन लड़ेगा.

स्मृति ईरानी को हराने का दावा

कांग्रेस उम्मीदवार ने बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी पर हमला बोलते हुआ कहा कि मैं ये कह रहा हूं कि स्मृति ईरानी को मैं भी हराऊंगा, मैं ये बड़ी बात बोल रहा हूं. उन्होंने आगे कहा कि मैं यहां गांधी परिवार की नौकरी नहीं कर रहा हूं, मैं नेता हूं. मैं यूथ कांग्रेस के दौरान 1983 में यहां आया था. मैं कांग्रेस से कोई तनख्वाह नहीं लेता हूं. केएल शर्मा ने कहा कि मैं शुद्ध रूप से नेता हूं. जब आया था इनसे बहुत बड़ी हैसियत रखता था. जिसको जैसे संस्कार मिलते हैं उसको वे वैसे ही प्रदर्शित करता है.