मतदान दलों को काउंटर में लाइन लगाने की नहीं पड़ेगी जरूरत
बेमेतरा 5 मई 2024 लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से और मतदान दलों के लिए नवाचार करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा के निर्देशन में जिला मुख्यालय स्थित मंडी प्रांगण में तीनो विधानसभा क्षेत्र के 3000 मतदान कर्मियों के लिए अलग अलग कुर्सी टेबल की व्यवस्था की गई है | उन्हें मतदान सामग्री टेबल पर ही पहुँच जाएगी। मतदान दल सिर्फ़ चेक लिस्ट से मिलान करेंगे। इस इस अनूठी व्यवस्था से ख़ासकर महिला दल की काफ़ी सहूलियत मिलेगी। कल 6 मई को मतदान दलों को मतदान सामग्री मिलेगी। सामग्री लेकर मतदान कर्मी अपने-अपने बूथों की ओर रवाना होंगे। आज मतदान सामग्री वितरण का पूर्वाभ्यास भी किया गया।
कलेक्टर श्री शर्मा ने गर्मी को देखते हुये मतदान कर्मियों के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए | ताकि मतदान के पहले सामग्री वितरण और मतदान होने के पश्चात् सामग्री जमा करने में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो | मतदान कर्मियों के लिए व्यवस्थित बैठक व्यवस्था होने से सभी क्रमबद्ध अपने अपने क्षेत्र के सामग्री कों आसानी से प्राप्त कर सकेंगे |
बता दें की विधानसभा क्षेत्र साजा 68 में 201, विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा 69 में 250 व विधानसभा क्षेत्र नवागढ़ में 299 मतदान क्षेत्रो के लिए पर्याप्त कुर्सियां टेबल लगायी गई हैं | सभी मतदान दलों के लिए अलग अलग मतदान क्षेत्र हेतु टेबल चेयर होने से उन्हें इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा और सुव्यवस्थित तरिके से कार्य सम्पन्न होगा | इस बार मतदान दलो को वितरण काउंटर में लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि मतदान दलों के पास जाकर उनको मतदान सामग्री प्रदान किया जायेगा |
[metaslider id="347522"]