0 परिजनों के मृत्यु का भय दिखाकर आभुषण की ठगी करने वाले आरोपी माल व वाहन रथ सहित गिरफ्तार।
राजनांदगांव, 5 मई । डोगरगढ पुलिस ने सम्मोहन कर लूटपाट करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यो को गिरफ्तार कर लिया है।एसडीओपी डोगरगढ आशीष कुंजाम ने बताया कि प्रार्थिया कंचन टेम्भुलकर कालका पारा डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव ने गत- 24.04.2024 को थाना डोंगरगढ़ में एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस रपट के अनुसार गत- 13.अप्रैल 2024 के प्रातः लगभग 10ः00 बजे सांई रथ के साथ 4 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर के पास आकर चारों आरोपीगण एक राय होकर पुजा-पाठ का ढोंग कर रहे थे और प्रसाद खिलाकर व अगरबत्ती जलाकर पूजा करने तथा पति एवं बच्चों के साथ 26.अप्रैल .2024 तक कोई गंभीर हादसा होने का भय दिखाकर सम्मोहन करके प्रार्थिया को सांई बाबा में घर में रखे पुरा सोना चांदी पैसा को चढ़ाने की बात कहने पर आरोपियों के झांसे में आकर प्रार्थिया कंचन टेम्भुलकर ने घर में रखे सोने का नेकलेस 1, सोने का चैन 2 नग, सोने का टाप्स 2 नग, सोने का झुमका 02 नग किमती- 330000/-रू0 का आभूषण को दे दिया था।
चारों आरोपीगण द्वारा एक राय होकर ठगी करके महाराष्ट्र अमरावती अपने घर लेकर चले गये थे। जिसकी रिपोर्ट होते ही वरिष्ठ अधिकारियो के निदेश पर विवेचना हेतु दिशा-निर्देश प्राप्त कर दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये अज्ञात आरोपियों का पता तलाश किया गया। जो पतासाजी दौरान थाना डोंगरगढ़ की पुलिस टीम व सायबर सेल की मदद से आज 04.05.2024 को आरोपीगणों को ठगी किये माल व ठगी में इस्तेमाल हुये सांई रथ वाहन क्र0 एमपी 20 एफ 4206 को जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया है। यह आरोपी अनिल सावंत पिता एकनाथ सावंत उम्र- 34 साल साकिन शे बाजार थाना तिवसा जिला अमरावती ,शरद सावंत पिता गणेश सावंत उम्र- 27 साल साकिन ग्राम माले गांव वार्ड क्र0- 03 थाना कुर्रा जिला अमरावती ,शंकर शेगर पिता बापू राव शेगर उम्र- 38 साल साकिन भानखेड़ खुर्द, वार्ड क्र0- 03, थाना बनडेरा, जिला अमरावती , आकाश सनिचे पिता पंजाब रााव सनिसे उम्र- 30 साल, साकिन मालेगांव वार्ड क्र0- 03, थाना कुर्रा जिला अमरावती है।जिन्हे माननीय न्यायालय के समक्ष रिमाण्ड पर पेश किया जायेगा।
[metaslider id="347522"]