कोरबा _ओबीसी महासभा जिला कोरबा की बैठक शुक्रवार को राष्ट्रीय कोर कमेटी ओबीसी विजय कुमार, प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी राधेश्याम के मार्गदर्शन में जिला अध्यक्ष ओबीसी नकुल कुमार के निर्देशन में आदिवासी संस्कृतिक भवन, निहारिका में समसामयिक विषयों पर सामाजिक शैक्षणिक विकास व संवर्धन पर आपसी चर्चा व विचार विमर्श कर समाज में शैक्षणिक विकास के लिए प्रत्येक परिवार को अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने प्रचार प्रसार का निर्णय लिया ,एक समय भोजन करें लेकिन बच्चों को शिक्षा प्रदान करें जिससे फलीभूत करने गांव-गांव संगठन का विस्तार व शिक्षा प्रकाश “ज्योतिबा फुलेराव जन कल्याण सेवा समिति “पंजीयन द्वारा समाज के जन-जन तक बिखरने पर विचार हुआ जिसमें निम्न उपस्थित पदाधिकारी एवं सदस्य ने अपनी विचार रख निर्णय में समर्थन दिया व लोकतंत्र में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली गई -ओबीसी नकुल कुमार, एमएल यादव ,रामनारायण श्रीवास, योगेश साहू , त्रिवेणी देवी ,शकुंतला पाटकर, नर्मदा बाई ,किरण गौतम ,रमा, अंजनी देवांगन ,वर्षा यादव, जलवती, संतोषी ,वर्षा, गीता राठौर, धनबाई, मधुबनी ,बसंती ,ललित चंदेल ,पदमा साहू ,पूजा ,अमृता, संतोषी बरेठ ,उमा धीवर,संतोषी ,सीता गुप्ता, कमला देवी गीता ,वर्षा ,निशा महंत,अशोक कुमार, दामोदर कुमार सहित भारी संख्या में ओबीसी समुदाय के लोग उपस्थित थे
[metaslider id="347522"]