BJP प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में फायरिंग, गोलियों से गूंज उठा बाजार का इलाका…

गोंडा। बहुचर्चित कैसरगंज संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में फायरिंग का वीडियो सामने आया है। हर्ष फायरिंग में गोलियों की तड़तड़ाहट के साथ धुंआ भी दिखाई पड़ा। करण, सांसद बृजभूषण सिंह के छोटे बेटे हैं। शुक्रवार को उन्होंने दलबल के साथ नामांकन किया था। शनिवार को विश्नोहरपुर से सुबह काफिला निकला और जगह-जगह स्वागत का कार्यक्रम चल रहा है। काफिला निकला तो गोलियों की तड़तड़ाहट से तरबगंज विधानसभा क्षेत्र में बेलसर (रगड़गंज) बाजार का इलाका गोलियों से गूंज उठा।

इस दौरान सैकड़ों समर्थकों की उमड़ी भीड़ के बीच पुलिस प्रशासन तमाशबीन बना रहा है। अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। इतना ही नहीं पार्टी प्रत्याशी के फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया पर बाकायदा इसका वीडियो भी जारी किया गया। नवाबगंज पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र सिंह वीडियो बनाने वाले समर्थक को रोकते नजर आ रहे हैं। इस दौरान लगातार कई राउंड फायरिंग की गई।

महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों से घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष व कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को भाजपा ने टिकट दिया है। वहीं, नामांकन से पहले शुक्रवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उनके पक्ष में जनसभा का आयोजन किया। शनिवार सुबह कैसरगंज सांसद के बेटे व भाजपा प्रत्याशी करणभूषण सिंह ने गाड़ियों का काफिला निकाला। पूरी तरह से जाम हो गया। इस दौरान लोग घंटों तक परेशान रहे हैं। काफिले में गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान उमड़ी भीड़ में फायरिंग शुरू हो गई। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ।

स्थानीय लोगों ने बताया कि नवाबगंज के विश्नोहरपुर से काफिला कैसरगंज के तरबगंज इलाके में निकाला तो उनके काफिले में भीड़ उमड़ पड़ी। उत्साहित समर्थकों ने फायरिंग शुरू कर दी। वहीं भीड़ के चलते पुलिस प्रशासन व एसटीएफ की टीम बेखबर रही है। वहीं, नगर पालिकाध्यक्ष व करण भूषण सिंह के करीबी और नवाबगंज नगरपालिका परिषद अध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र सिंह फायरिंग की वीडियो बनाने से रोकते नजर आए हैं फिलहाल पुलिस के अधिकारी मामले की छानबीन के दावेदारी कर रहे हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]