0.बारहवीं में पर्चा बिगड़ने से तनाव में था मृतक
कोरबा,04 मई 2024। तुमान स्थित एटीएम से रकम आहरण करने गए छात्र ने जहर का सेवन कर लिया। इस बात की जानकारी उसने फोन कर अपने पिता को दी। उन्होंने बेटे को आनन फानन स्थानीय अस्पताल के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक कक्षा बारहवीं का छात्र था। वह दो विषय का पर्चा बिगड़ने की बात कहता था। आशंका जताई जा रही है कि उसने तनाव में आकर जान दी होगी।
करतला थानांतर्गत ग्राम फत्तेगंज में कमल सिंह राठिया निवास करता है। उसका बड़ा पुत्र ओमप्रकाश करतला हास्टल में रहकर कक्षा बारहवीं की पढ़ाई विज्ञान संकाय में कर रहा था। वह परीक्षा समाप्त होने के बाद घर में ही था। शुक्रवार की सुबह कमल सिंह ने अपने पुत्र को एटीएम से रकम आहरण करने तुमान भेज दिया। करीब दस बजे ओमप्रकाश ने मोबाइल पर कॉल कर पिता को जहर का सेवन कर लेने की जानकारी दी। यह खबर लगते ही कमल सिंह ने गांव के ही एक युवक को मौके के लिए रवाना कर दिया। जब वह पहुंचा तो ओमप्रकाश को चिकनीपाली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया था, जहां से उसे सघन उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान ओमप्रकाश की मौत हो गई। अपने पुत्र की मौत को लेकर कमल सिंह का कहना है कि वह परीक्षा के बाद दो विषय का पर्चा बिगड़ने की बात कहता था। इसे लेकर वह तनाव में भी था। आशंका जताई जा रही है कि उसने तनाव में आकर जहर सेवन किया होगा। बहरहाल मेमों मिलने पर अस्पताल पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई पूरी कर ली है।
[metaslider id="347522"]