Vedant Samachar

महाशिवरात्रि पर 10 मिनट में घर पहुंचेगा काशी विश्वनाथ का तंदुल महाप्रसाद, ऐसे करें ऑर्डर

Vedant Samachar
3 Min Read

मुंबई : भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास इतना समय नहीं है की कोई जा सके. ऐसे में महाशिवरात्रि पर भगवान की भक्ति और उनके प्रसाद से कोई दूर न रह जाए इसके लिए बाबा विश्वनाथ का महाप्रसाद अब ऑनलाइन भी मिलने लगा है.

अगर आप भी महाशिवरात्रि में काशी विश्वनाथ नहीं जा पा रहे हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. दरअसल, अब बिना काशी विश्वनाथ गए आप घर पर ही बाबा का महाप्रसाद मंगा सकते हैं. आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास इतना समय नहीं है की कोई जा सके. ऐसे में महाशिवरात्रि पर भगवान की भक्ति और उनके प्रसाद से कोई दूर न रह जाए इसके लिए बाबा विश्वनाथ का महाप्रसाद अब ऑनलाइन भी मिलने लगा है. वाराणसी के प्रसिद्ध बाबा काशी विश्वनाथ धाम का महाप्रसाद तंदुल भी ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है.

यहां मिलेगा महाप्रसाद
काशी विश्वनाथ का महाप्रसाद स्विगी के इंस्टामार्ट पर मिलेगा जो महज 10 मिनट में आपके घर पर पहुंच जाएगा. स्विगी महाशिवरात्रि के मौके पर लोगों को काशी विश्वनाथ का प्रसाद पहुंचाने का काम करेगा.

ये भी पढ़ें : 25 वर्षीय युवक ने लगाई नहर में छलांग

ऐसे ऑनलाइन ऑर्डर करें महाप्रसाद
स्विगी इंस्टमार्ट के मुताबिक, काशी विश्वनाथ मंदिर का महाप्रसाद अब उनके इंस्टेंट ग्रोसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म पर भी मिल रहा है. इसके लिए आपको स्विगी इंस्टामार्ट पर जाना है और काशी विश्वनाथ महाप्रसाद सर्च करना है. इसे अमूल कंपनी ने बनाया है. अगर कीमत की बात करें तो ये महज 108 रुपए में मिल जाएगा. बता दें, स्विगी इंस्टामार्ट पर काशी विश्वनाथ का महाप्रसाद दिल्ली, आगरा, फरीदाबाद, सोनीपत, नोएडा बरेली, अलीगढ, पानीपत, ग्वालियर, मुरादाबाद, मेरठ, भिवंडी और मथुरा में प्रसाद डिलीवर करेगा.

ऐसे भी कर सकते हैं ऑर्डर
हां, काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद अब घर पर आ जाता है.डाक विभाग की स्पीड पोस्ट सेवा के ज़रिए देश के किसी भी कोने में यह प्रसाद पहुंचाया जाता है.इसके लिए, आपको अपने नज़दीकी पोस्ट ऑफ़िस में 251 रुपये का ई-मनी ऑर्डर भेजना होता है.

प्रसाद में शामिल होंगी ये चीजें


काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की तस्वीर


महामृत्युंजय यंत्र


शिव चालीसा


108 दानों की रुद्राक्ष की माला


बेलपत्र


माता अन्नपूर्णा से भिक्षाटन करते भगवान शिव का सिक्का


भभूति


रक्षा सूत्र


रुद्राक्ष मनका


मेवा-मिश्री का पैकेट

Share This Article