समर कैंप के संचालन को लेकर शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

चांपा – विकासखंड बम्हनीडीह के चयनित स्कूलों में समर कैंप के संचालन को लेकर बीआरसी भवन में शुक्रवार को प्राथमिक स्कूल के शिक्षको को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया । बीआरसी हीरेन्द्र बेहार ने मई माह में चलने वाले समर कैंप के बारे में शिक्षको को बताते हुए कहा कि गर्मी की छुट्टियो में समर कैंप बच्चों की स्किल डवलपमेंट में काफी फायदेमंद होता है । बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है । समर कैप्म के लिए शेड्यूल तैयार किया गया है इसी के आधार पर समर कैंप का आयोजन किया जाना है । इसके अलावा बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करें ताकि बच्चे सीखे और उनमें जिज्ञासा जागृत हो । पिछले सत्र में अपने घर पर 20 दिवसीय समर कैंप के चलाने वाली शासकीय प्राथमिक शाला सोंठी की शिक्षिका ममता जायसवाल ने समर कैंप के बारे में बताते हुए कहा कि समर कैंप बच्चों के सीखने और मनोरंजन करने का एक आदर्श मंच होता है । जब उन्हें विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों से जोड़कर सिखाया जाता है तो उनमें सीखने की उत्सुकता बढ़ जाती है जो उनके हुनरमंद बनने में फायदेमंद होता है। उन्हें एक अच्छा वातावरण मिलता है तो उनका दिमाग।क्रिएटिव होता है । अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के मास्टर ट्रेनर विवेक सिंह , राहुल एवं निशांत ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को समर कैंप के संचालन व क्रियांवयन की जानकारी देकर प्रशिक्षण दिया । ट्रेनरों विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उन्हें प्रशिक्षण देकर समर कैप्म संचालन की बारीकियां सिखाई । इस अवसर पर मुरारी थवाईत ,ईश्वर राठौर , राजेश कश्यप , ममता जायसवाल , दीपमाला सराफ ,सीमा तिवारी , सरोजनी यादव सहित ब्लॉक के चयनित 40 स्कूलों के प्रधान पाठक एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]