SECL मुख्यालय में खनिक दिवस सोल्लासपूर्ण मनाया गया, खनिक श्रमवीर हुए पुरस्कृत

सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने कंपनी के नाम, नमक एवं निशान के प्रति हमेशा समर्पित रहने का किया आह्वान

बिलासपुर, 01 मई I दिनांक 01-05-2024 को एसईसीएल वसंत विहार स्थित रविन्द्र भवन के टैगोर हाल में खनिक दिवस का आयोजन अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा के मुख्य आतिथ्य, निदेशक (वित्त) जी. श्रीनिवासन , निदेशक तकनीकी (संचालन) एस.एन. कापरी, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री जयंत कुमार खमारी, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एन. फ्रेंकलिन जयकुमार, निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास, पूर्व निदेशक तकनीकी एन.के. सिंह, सी.एल. श्रीवास्तव, पूर्व निदेशक (कार्मिक) के.के. श्रीवास्तव, एसईसीएल संचालन समिति के हऱिद्वार सिंह (एटक), बीएम मनोहर (सीटू), एके पाण्डेय (सीएमओएआई) के विशिष्ट आतिथ्य, एसईसीएल सुरक्षा समिति के सर्वश्री आनंद मिश्रा (एचएमएस), बी. धर्माराव (एटक), संजय सिंह (बीएमएस), कमलेश शर्मा (एसईकेएमसी), इन्द्रदेव चैहान (सीटू), जीएम प्रसाद (सीएमओएआई), सिस्टा अध्यक्ष एआर सिदार, सिस्टा महासचिव आर.पी. खाण्डे, कौंसिल अध्यक्ष ओपी नवरंग, कौंसिल महासचिव ए विश्वास, अध्यक्ष ओबीसी एसोसिएशन अनिरूद्ध कुमार चन्द्रा, श्रद्धा महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा उपाध्यक्षागण श्रीमती राजी श्रीनिवासन, श्रीमती संगीता कापरी, श्रीमती सुजाता खमारी, श्रीमती अनीता फ्रेंकलिन एवं अन्य सम्माननीय सदस्याओं, क्षेत्रीय मुख्य महाप्रबंधकों/महाप्रबंधकों, विभागाध्यक्षों, विभिन्न श्रमसंघ प्रतिनिधियों, अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया ।


प्रारंभ में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया उपरांत खनिक प्रतिमा पर माल्यार्पण मुख्य अतिथि एवं समस्त अतिथियों द्वारा किया गया उपरांत मुख्य अतिथि तथा मंचस्थ अतिथियों द्वारा दीप-प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। इसके पश्चात कोलइण्डिया कारपोरेट गीत बजाया गया एवं शहीद श्रमवीरों के सम्मान में समस्त उपस्थितों द्वारा दो मिनट का मौन रखा गया । संकल्प का पठन अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा द्वारा किया गया जिसे समस्त उपस्थितों ने दोहराया उपरांत मंचस्थ अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों, कल्याण मण्डल, त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति, सिस्टा के सदस्यों का पुष्पहार, शाल, श्रीफल से सम्मान किया गया । स्वागत उद्बोधन महाप्रबंधक (विक्रय/विपणन) श्री सीबी सिंह ने प्रस्तुत किया ।



इस अवसर पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा ने सभी उपस्थितों को खनिक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम सभी को हमारी कंपनी एसईसीएल के नाम, नमक और निशान के प्रति सदैव समर्पित रहते हुए इसकी उन्नति के लिए लिए अनवरत श्रम करते रहना है। उन्होने कहा कि एसईसीएल की सफलता किसी एक व्यक्ति या एक दिन की मेहनत का फल नहीं है बल्कि यह हमारे श्रमवीरों के कई वर्षों के अनुभव, परिश्रम एवं समर्पण का प्रतिफल है।

विशिष्ट अतिथि निदेशक निदेशक (वित्त) श्री जी. श्रीनिवासन , निदेशक तकनीकी (संचालन) एस.एन. कापरी, मुख्य सतर्कता अधिकारी जयंत कुमार खमारी, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना), एन. फ्रेंकलिन जयकुमार, निदेशक (कार्मिक), बिरंची दास, ने अपने उद्बोधन में कहा कि सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा कि आगुवाई में पिछले दो वर्षों में कंपनी एतेहासिक उत्पादन के साथ साथ सभी पैरामीटर में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होने कहा कि आज का यह शुभ दिन श्रमिकों के सेवाओं के सम्मान का दिन है। निःसंदेह कोयला खान का श्रमिक दिन-रात मेहनत करके राष्ट्र की ऊर्जा शक्ति बढ़ाने एवं राष्ट्र को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में अपना अमूल्य योगदान दे रहा है। उन्होंने अपने सम्बोधन में अपने कर्मियों के लिए किए गए कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। अंत में उन्होंने अपने प्रेरणास्पद शब्दों से उत्कृष्ठता पुरस्कार पाने वाले समस्त कर्मियों को बधाई दिया।

इस अवसर एसईसीएल परिवार द्वारा सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा को खनन के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान एवं उपलब्धियों के लिए सर्वोत्कृष्ट खनिक सम्मान से पुरस्कृत किया गया।