1 जून से शुरु होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम सामने आ गई है, जिस टीम में करीब 1 साल से क्रिकेट से दूर चल रहे जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की भी वापसी हो रही है।
उनके साथ ही उस टीम में कई अन्य दिग्गज खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है।
लेकिन उस टीम से 4 सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर किन-किन खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 इंग्लैंड टीम (England Team) में मौका मिला है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए England Team आई सामने
दरअसल, अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंग्लैंड टीम (England Team) का आधिकारिक ऐलान अभी तक नहीं किया गया है। लेकिन ईएसपीएनक्रिकइन्फो (ESPNcricinfo) की एक रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (England and Wales Cricket Board) जल्द ही टीम का ऐलान कर देगी।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि आखिर किन-किन खिलाड़ियों को इंग्लिश बोर्ड अपनी 15 सदस्यीय टीम में जगह दे सकती है और उस रिपोर्ट के अनुसार जोफ्रा आर्चर की टीम में वापसी हो सकती है। मगर 4 सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
इन 4 सीनियर खिलाड़ियों को जाना पड़ेगा बाहर
बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार जिन खिलाड़ियों को इंग्लैंड टीम (England Team) में जगह नहीं मिल सकेगी उनमें जो रुट (Joe Root), बेन स्टोक्स (Ben Stokes), क्रिस वोक्स (Chris Woakes) और डेविड विली (David Willey) का नाम शामिल है। हालांकि अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं होने की वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन स्टोक्स का बाहर होना तय है। चूंकि उन्होंने खुद अपना नाम टीम से बाहर कर लिया है। बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड टीम (England Team) की कप्तानी जोस बटलर करने वाले हैं और उनका सारा फोकस टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को डिफेंड करने पर होगा। साल 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप की विजेता इंग्लिश टीम ही रही थी और उस दौरान टीम को ख़िताबा दिलाने का कारनामा बटलर ने किया था।
कुछ ऐसी हो सकती है इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम
जोस बटलर (कप्तान), फिल साल्ट, विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो, बेन डकेट, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली (उप-कप्तान), सैम कुरेन, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, क्रिस जॉर्डन, टॉम हार्टले, और रीस टॉपले।
[metaslider id="347522"]