केन्या में लगातार बारिश से बाढ़, 45 लोगों की मौत

अफ्रीकी देश केन्या के पश्चिमी इलाके में एक बांध के टूटने से कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई है। केन्या पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी स्टीफन किरुई ने बताया कि बांध के टूटने के बाद बाढ़ का पानी घरों में आ घुसा और एक प्रमुख सड़क से संपर्क कट गया। इस कारण प्रभावित क्षेत्र में बचाव टीम की पहुंच भी मुश्किल हुई है। जबकि मौतों की संख्या और बढ़ सकती है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना सोमवार की सुबह ग्रेट रिफ्ट घाटी क्षेत्र के माई माहिउ इलाके में स्थित पुराने किजाबे बांध के ढहने के बाद हुई।

अमेरिकी चुनाव पूर्व सर्वे में बाइडन को झटका, ट्रंप आगे

अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव हैं और रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप व डेमोक्रेटिक पार्टी से जो बाइडन के बीच मुकाबला होना तय है। लेकिन इस मुकाबले से पहले के एक सर्वे में राष्ट्रपति बाइडन को बड़ा झटका लगा है। ताजा सीएनएन-एसआरएसएस सर्वेक्षण में ट्रंप को कड़े मुकाबले में बाइडन पर लीड करते दिखाया गया है। चुनाव सर्वेक्षण में पाया गया है, कि 61% पंजीकृत मतदाता मानते हैं कि बाइडन का कार्यकाल विफल रहा है। सिर्फ 39% मतदाताओं ने इसे सफल बताया है। डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडन पर बढ़त बनाए रखी है।