जांजगीर-चांपा पुलिस ने 2 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि नया बस स्टैंड के पास से 10 किलो 605 ग्राम गांजे के साथ तस्कर पकड़े गए हैं। दोनों आरोपी ओडिशा के बलांगीर से लाकर नागपुर में ऊंचे दामों में बिक्री करते थे। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला है।
सिटी कोतवाली प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि सूचना मिली कि नया बस स्टैंड के पास दो व्यक्ति अपने पास गांजा रखे हुए हैं। बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
नैला रेलवे स्टेशन पर उतरे गांजा तस्कर
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मुन्ना कुमार (26) बिहार निवासी और गोविंद यादव निवासी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। 29 अप्रैल को ओडिशा से गांजा लेकर ट्रेन ने नागपुर जा रहे थे, लेकिन जांजगीर के नैला रेलवे स्टेशन पर उतर गए।
1 लाख के गांजे के साथ गिरफ्तार
आरोपियों को बिलासपुर में पकड़े जाने का डर था। नैला रेलवे से उतर कर नया बस स्टैंड में गांजे को खपाने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे थे। मौके पर रखे बैग की तलाशी की गई, जिसमें गांजा भरा हुआ था। जब्त गांजे की कीमत 1 लाख 7 हजार 566 रुपए है। आरोपियों के खिलाफ NDPC एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
[metaslider id="347522"]