छत्तीसगढ़ का कवर्धा जिला साम्प्रदायिक हिंसा को लेकर हमेशा चर्चा में रहता है। इस जिले से धर्म से जुड़ी घटनाओं की ख़बरें सामने आते रहती है। इसी कड़ी में एक बार फिर से कवर्धा जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां असमाजिक तत्वों ने प्राचीन मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस बात की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए हैं और आक्रोशित होकर बैठक कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, कवर्धा जिले के कुकदूर थाना के कामठी गांव में स्थित प्राचीन मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति के साथ अज्ञात असमाजिक तत्वों ने तोड़ फोड़ कर दी। इससे मूर्ति खंडित हो गई है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद हिंदू संगठन के सदस्य और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए हैं। आक्रोशित ग्रामीणों और हिंदू संगठन बैठक कर रहे हैं। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही DSP पंडरिया सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और इस घटना की जांच शुरू कर दी है।
[metaslider id="347522"]