जांजगीर-चांपा 29 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत अभ्यर्थियों के द्वारा संधारित व्यय रजिस्टर का निरीक्षण निर्धारित तिथि अनुरूप किया जा रहा है। प्रथम लेखा मिलान, व्यय पंजी निरीक्षण 26 अप्रैल 2024 को किया गया। लेखा अधिकारी जिला पंचायत विजय कुमार पांडेय ने बताया कि जिसमें 04 अभ्यर्थीगण लेखा परीक्षण हेतु उपस्थित नहीं हुए। उपस्थित नहीं होने वाले अभ्यर्थियों में गोपाल प्रसाद खुटें- भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, विजय कुमार कुर्रे-राष्ट्रीय जनसभा पार्टी, आनंद गिलहरे-निर्दलीय एवं श्रीमती विद्यादेवी सोनी-निर्दलीय है। जिन्हे नियमानुसार रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा दस्तावेज निरीक्षण हेतु 02 दिवस का समय, व्यय अनुवीक्षण कक्ष, जिला पंचायत जांजगीर-चाम्पा में उपस्थित होने हेतु नोटिस दिया गया है।
अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत व्यय लेखा के मिलान हेतु द्वितीय लेखा मिलान, व्यय पंजी निरीक्षण 30 अप्रैल 2024 एवं तृतीय लेखा मिलान/व्यय पंजी निरीक्षण 04 मई 2024 हैं। उक्त तिथियों में निरीक्षण का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक, स्थान जिला पंचायत सभाकक्ष में स्थापित व्यय अनुवीक्षण कक्ष में किया जावेगा। उक्त संबंध में व्यय प्रेक्षक द्वारा अभ्यर्थियों को व्यय लेखा संबंधी विवरण की प्रविष्टी सुविधाजनक तथा कार्य सूचारू रूप से संचालित हो इस हेतु सहायक व्यय प्रेक्षकों एवं लेखा दल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं
[metaslider id="347522"]