खुशियां बदली मातम में : समधिन भेंट एवं छट्टी कार्यक्रम से लौट रहे पिकप वाहन से हाईवे किनारे पंचर खड़ी ट्रक से टकराने से नौ लोगों की मौत हो गई

गमगीन माहौल में हुआ 9 शवो का अंतिम संस्कार कार्यक्रम

बेमेतरा, 29 अप्रैल । रविवार रात्रि लगभग 10:30 से 11:00 के बीच समधिन भेंट एवं छट्टी कार्यक्रम से तिरईया गांव से ग्राम पथर्रा लौट रहे पिकअप वाहन ग्राम कठिया किरीतपुर मोड़ के समीप दो दिनों से खराब खड़ी ट्रक से टकरा जाने से मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही घायलों को उपचार के लिए बेमेतरा एवं सिमगा अस्पताल में एंबुलेंस से भर्ती कराया गया जहां बेमेतरा में तीन लोगों की मौत होने की पुष्टि डॉक्टरो ने की वही सिमगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पांच गंभीर रूप से घायलो को डॉक्टरो ने मृत घोषित किया है इसी तरह एक गंभीर रूप से घायल महिला रत्ना बाई को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रीफर किया गया जिसने रास्ते में ही दम तोड़ दी रायपुर मेकाहारा में डॉक्टरों ने रत्ना बाई को मृत घोषित कर दिया।


घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पथर्रा से अलग अलग तीन परिवार के सदस्य समधिन भेंट एवं छट्टी कार्यक्रम में ग्राम तिरईया गए हुए थे कार्यक्रम संपन्न होने के बाद रात्रि में सभी लोग पिकअप वाहन में बैठकर वापस ग्राम पथर्रा लौट रहे थे इसी दरमियान सड़क किनारे खड़ी ट्रक से अनियंत्रित गति से आ रही पिकअप वाहन के टकरा जाने से वाहन में बैठे बच्चे महिलाएं और पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की जानकारी समीप पेट्रोल पंप में उपस्थित लोगों को हुई तो उन्होंने तत्काल घटना की जानकारी बेमेतरा पुलिस को दी और सिमगा तथा बेमेतरा जिला अस्पताल के एंबुलेंस से घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया। टी आई बेमेतरा चंद्रदेव वर्मा ने बताया की पिकप वाहन में लगभग 25 से अधिक लोग सवार थे।

15 वर्षीय लोकेश की हालत गंभीर

पिकअप वाहन की टकराने के कारण गंभीर रूप से घायल हुए 15 वर्षीय लोकेश साहू की हालत गंभीर बनी हुई है डॉक्टरो ने स्थिति को देखते हुए तत्काल रायपुर हेरिटेज हॉस्पिटल में रीफर किया था इस संबंध में बेरला एसडीएम सुश्री पिंकी मनहर ने बताया कि लोकेश की हालत पहले से बेहतर है और इस संबंध में लगातार अस्पताल मैनेजमेंट से जिला प्रशासन के अधिकारी लोकेश साहू के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ले रहे हैं।

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

ग्राम पथर्रा निवासी अत्यंत गरीब परिवार की महिला बेवा शिवबती निषाद के साथ मृतिका की जुड़वा नाती और नातिन की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई
गांव वालों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका शिवबाती की चार लड़कियां हैं जिसमें से शिवबति निषाद की पति महेश निषाद की 25 वर्ष पूर्व मृत्यु चुका है वह अपनी बेटी रमा बाई पति भुलऊ के बच्चे टिकेश लडका 6 एवम टिंकल लड़की 6 वर्ष दोनों जुड़वा भाई बहन की घटना में मौत हो गई है।
जुड़वा बच्चों के माता-पिता कमाने खाने रायपुर दुर्ग और कानपुर लखनऊ जाते हैं।

जिला अस्पताल बेमेतरा में मृतकों के नाम भूरी निषाद महिला 50 वर्ष,नीरा साहू महिला 55 वर्ष एवम गीता साहू महिला 60 वर्ष इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमगा में उपचार के लिए भर्ती किए गए गंभीर रूप से घायल लोगों डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जिसमें अग्निया साहू पति हगरु साहू महिला 60 वर्ष , मधु साहू पिता दिलीप साहू बालिका 5 वर्ष,खुशबू साहू पति दिलीप साहू महिला 39 वर्ष, रिकेश निषाद बालक 6 वर्ष, ट्विंकल निषाद बालिका 6 वर्ष रत्ना बाई 45 वर्ष शामिल है।

इसके अलावा गंभीर रूप से घायल कु. निशा यादव पिता जफला यादव बालिका उम्र 12 साल ग्राम ढेकापुर , श्री मति मालती यादव पति विश्राम साहू महिला उम्र 38वर्ष , डिंपल पति राजेश साहू उम्र बालिका 13वर्ष ,कविता पति तिजराम साहू महिला 40 वर्ष ,सुकिया बाई पति रमेश देवांगन महिला 40वर्ष,दुखिया बाई पति रामनाथ यादव महिला 45वर्ष,हेमलता साहू पिता डुलेस्वर साहू बालिका 14वर्ष, कु रेणुका साहू पति राजेंद्र साहू बालिका 14वर्ष,उर्मिला बाई पति सुशील साहू महिला उम्र 50वर्ष , उषा साहू पति संजय साहू महिला उम्र42वर्ष ,प्रेमु साहू पिता भीखम साहू पुरुष 36वर्ष (पिकप चालक),लोकेश साहू पुरुष 20 वर्ष, सुनीता साहू महिला 50 वर्ष , रत्ना साहू महिला 50 वर्ष,पूर्णिमा साहू बालिका 8वर्ष, दीपिका साहू बालिका 12 वर्ष,लोकपाल साहू बालक 12 वर्ष, पुन्नी यादव महिला 60 वर्ष , अहिल्या बाई महिला 55 साल, रामेश्वरी साहू महिला 28 वर्ष, सोनबती महिला 60 वर्ष,शामिल है। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल बेमेतरा में चल रहा है।

चूल्हा नहीं जला गांव में

सड़क हादसे की घटना के बाद से पूरे गांव में मातम छा गया और सोमवार को किसी के घर भी खाना बनाने के लिए चूल्हा नहीं जला काफी गमगीन माहौल में एक साथ अलग अलग घरों से आठ शवो का अंतिम संस्कार के लिए शव यात्रा निकाली गई घटना के बाद से पूरे गांव में माहौल गमगीन हो गया था और गांव वालों के घरों में खाना नहीं बना
पहले एक साथ तीन लोगों की शव अंतिम संस्कार के लिए निकाली गई जहां निजी खेत में अग्नि संस्कार के साथ अंतिम संस्कार किया गया इसके पूर्व एक मृतिका को मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया वहीं तीन लोगों के अंतिम संस्कार दफनाने का किया गया एक रत्ना बाई की शव का रायपुर में पोस्टमार्टम में विलंब हो जाने के कारण शाम को गांव पहुंची जिसका अंतिम संस्कार परिजनों ने कर दिया।

मृतकों को 25-25 हजार रुपए का मुआवजा

कलेक्टर रणवीर शर्मा ने बताया कि सभी 9 मृतकों को शासन की ओर से 25-25 हजार रुपए मुआवजा राशि परिजनों को दिया जाएगा।

सभी थाना प्रभारीयो को पेट्रोलिंग के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं और नेशनल हाईवे सड़क किनारे ढाबा और होटलो के किनारे खड़ा किए जाने वाले माल वाहक वाहन चालकों को समझाइस देकर नहीं मनने 283 के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं पिकअप वाहन में सवारी ढोने वालों को समझाइस देंगे नहीं मानने पर कार्यवाही होगी नेशनल हाईवे के लिए मिली पेट्रोलियम वाहन में बैटरी खराब होने के कारण दूसरे वाहन से पेट्रोलिंग की जा रही थी बैटरी मिलते ही वाहन प्रारंभ कर दिया जाएगा
रामकृष्ण साहू, एसपी बेमेतरा

श्रद्धांजलि योजना के अंतर्गत नगद राशि प्रदाय

ग्राम पंचायत पथर्रा के द्वारा मृतक परिवार परिजनों को 2=2 हजार नगद एवं 20=20 किलो चावल प्रदान किया गया है इस संबंध में सरपंच प्रतिनिधि सौरभ शर्मा ने बताया कि शासन से मिले दिशा निर्देश के अनुसार मृतक परिवार के परिजनों को श्रद्धांजलि योजना अंतर्गत नगद राशि के साथ चावल प्रदाय गया है।

तेज रोशनी के कारण नहीं देख पाया सड़क किनारे खड़ी ट्रक को, बाल बाल बच गया चालक

पिकअप वाहन चालक प्रेमु साहू ने बताया कि सामने से आ रहे ट्रक की तेज लाइट के कारण सड़क किनारे खड़े ट्रक दिखाई नहीं दिया लाइट तेज होने के कारण कुछ समझ में नहीं आया और आंखें चौंधिया गई इसके पहले कुछ समझ पाता तब तक पिकअप वाहन सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टकरा गई घटना के बाद ट्रक चालक बेहोश सड़क में पड़ा था जिसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल बेमेतरा प्राथमिक उपचार के बाद वाहन चालक प्रेमु साहू को छुट्टी दे दी गई।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]