आज जारी होंगे हिमाचल 12वीं बोर्ड के नतीजे, यहां देखें कैसे चके करें रिजल्ट…

हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एचपीबीओएसई), धर्मशाला, आज कक्षा 12वीं के नतीजे जारी कर सकता है। HPBOSE कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 02 से 30 मार्च तक आयोजित की गईं। बता दें कि हिमाचल बोर्ड आज  प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 2:30 कक्षा 12 वीं के रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। रिजल्ट के साथ ही बोर्ड उत्तीर्ण प्रतिशत, टॉपर लिस्ट सहित अन्य विवरण भी साझा करेगा।

 हिमाचल बोर्ड की तरफ से 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 1 मार्च से 31 मार्च की अवधि में किया गया था। इसमें 10वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होकर 21 मार्च को संपन्न हुई थी। 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 1 मार्च से 28 मार्च के बीच किया गया था। दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं को पेन-पेपर मोड में आयोजित किया गया था।

ऐसे करें चेक

ऑनलाइन रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी hpbose.org पर जाएं।
होम पेज पर ‘बोर्ड रिजल्ट’ लिंक पर क्लिक करें।
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें।

आगे के लिए ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]