IPL अवैध स्ट्रीमिंग मामले में साइबर सेल के सामने पेश नहीं होंगी Actress Tamanna Bhatia, मांगा और समय

बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया हाल ही में तब चर्चा में आईं जब उन्हें अवैध आईपीएल स्ट्रीमिंग मामले में समन किया गया. महाराष्ट्र की साइबर सेल ने तमन्ना भाटिया को महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप से जुड़ी एक सहायक ऐप का प्रचार करने के सिलसिले में तलब किया था. उन्हें 29 अप्रैल को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश होना था. लेकिन अब इस मामले में नया अपडेट आया है. एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया आज इस मामले में पेश नहीं हो पाएंगी और उन्होंने समय मांगा है.

दरअसल तमन्ना भाटिया मौजूदा समय में मुंबई में नहीं हैं और इस वजह से वे इस मामले में पूछताछ के लिए महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने उपस्थित नहीं हो पाएंगी. 25 अप्रैल को उन्हें तलब किया गया था और इस मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को हाजिर होना था. उनके अलावा रैपर बादशाह और बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस से भी इस मामले में पूछताछ की जा चुकी है. यही नहीं बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त को भी इस मामले में पेश होना था लेकिन चूंकि वे भारत में मौजूद नहीं थे इसलिए उन्होंने हाजरी के लिए थोड़ा समय मांगा था.

क्या है अवैध IPL स्ट्रीमिंग केस


द फेयरप्ले ऐप एक बेटिंग एक्सचेंज प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए बहुत बड़े पैमाने पर मनोरंजन के लिए स्टेबाजी की जाती है. साल 2023 में इस ऐप पर कुछ IPL मैच की भी स्ट्रीमिंग हुई थी. जबकी ये इस ऐप के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता था. लेकिन ऐसा करने पर Viacom18 को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ था जो साल 2023 सीजन की स्ट्रीमिंग स्पॉन्सर थी. मतलब Viacom18 के पास ही IPL मैचेज की स्ट्रीमिंग के राइट्स थे. मार्च 2023 से मई 2023 के बीच ऐसा किया गया था. इसके बाद ही Viacom18 ने फेयरप्ले ऐप के खिलाफ महाराष्ट्र साइबर सेल में डिजिटल कॉपीराइट को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. अब इसी मामले में पूछताछ के लिए एक-एक कर आरोप के घेरे में आए लोगों को बुलाया जा रहा है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]