कलेक्टर ने दिव्यांग-वरिष्ठ मतदाताओं के लिए दिव्यांग रथ को दिखाई झंडी

कांकेर, 25 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत दूसरे चरण में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र कांकेर-11 के लिए कल 26 अप्रैल शुक्रवार को मतदान सम्पन्न होगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लेकर जाने हेतु दिव्यांग रथ की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। इन दिव्यांग रथों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कांकेर सुमित अग्रवाल ने जिला पंचायत परिसर में हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

उप संचालक समाज कल्याण विभाग ने बताया कि मतदान दिन जिले के लगभग 7068 दिव्यांग मतदाता एवं 10771 वरिष्ठ नागरिक, जिनकी आयु 80 वर्ष से अधिक है, का चिन्हांकन किया जाकर उनके द्वारा मांगे जाने पर उनके आवास स्थल से मतदान केन्द्र तक लाने एवं मतदान पश्चात् उनके आवास स्थल तक छोड़ने के लिए निःशुल्क दिव्यांग रथ उपलब्ध रहेंगे। इसके लिए टोल फ्री नम्बर 1950 पर भी संपर्क करके बुलाया जा सकता है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]