वाड्रफनगर, 25 अप्रैल। वाड्रफनगर से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर पलट गया। वहीं टैंकर के पलटते ही जैसे ही यह जानकारी ग्रामीणों को हुई, तो वह बाल्टी व अन्य डिब्बे लेकर संग्रहण करने पहुंचने लगे। जिसके बाद देखते ही देखते वहां ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को वहां से हटाया।
दरअसल, वाड्रफनगर में फुलीडूमर घाट के पास एक घटना हो गई जिसमें डीजल से भरा हुए टैंकर पलट गया। बताया गया कि ड्राइवर ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया। जिसके कारण यह हादसा हुआ और टैंकर पेड़ से जा टकराई जिससे टैंकर पलट गया। बसंतपुर थाना क्षेत्र का मामला है।
जिसके बाद टैंकर के पलटने की जैसे ही जानकारी ग्रामीणों को हुई, तो वह बाल्टी व अन्य डिब्बे लेकर संग्रहण करने पहुंचने लगे। वे बिना देर किए अपने घर से बाल्टी, डिब्बा, जरकिन व बॉटल लेकर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने यथासंभव पेट्रोल व डीजल का संग्रहण किया। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को रोकने का प्रयास किया।
[metaslider id="347522"]