कोरबा,25 अप्रैल 2025। बांगो पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम पुटीपखना में बाजार मोहल्ला के 150 परिवारों के सदस्यों की रातें अंधेरे में कट रही है। दरअसल करीब सालभर पहले जला ट्रांसफार्मर अब तक नहीं बदला गया है, इस कारण शाम ढलते ही इस मोहल्ले में अंधेरा छा जाता है। पुटीपखना के बाजार मोहल्ला में बांगो डिस्ट्रीब्यूशन पाइंट से बिजली आपूर्ति की जाती है, जो बिजली वितरण कंपनी के कटघोरा डिवीजन में शामिल है। पुटीपखना का बाजार मोहल्ला हाथी प्रभावित क्षेत्र है। मगर वहां सालभर से बिजली आपूर्ति बाधित है। ट्रांसफॉर्मर जलने के बाद बदला नहीं गया है।कई मीटर तार भी जल चुका है। इस कारण शाम ढलते ही बाजार मोहल्ला में अंधेरा छा जाता है।
हाथी प्रभावित क्षेत्र होने से रात के अंधेरे में हमले का डर बना रहता है। मशाल जलाकर ग्रामीण रतजगा करते हैं। शनि कंवर, बाबा, महेश नेताम ने बताया कि बांगो डिस्ट्रीब्यूशन पाइंट से पुटीपखना के बाजार मोहल्ला में रहने वाले 150 परिवारों के घरों में बिजली आपूर्ति की जाती है। मगर सालभर से जला ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। हाथी प्रभावित क्षेत्र होने से हमले का डर बना रहता है, साथ ही घने वन के किनारे मोहल्ला बसे होने से जहरीले सर्प से भी खतरा रहता है।
कई बार डिस्ट्रीब्यूशन पाइंट बांगों में जाकर सूचना दे चुके हैं। मगर अब तक ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया। शाम ढलते ही अंधेरे में गुजर-बसर करने मजबूर हैं। ट्रांसफॉर्मर बदलकर बिजली आपूर्ति पुन: शुरू नहीं करने से लगभग 150 परिवार प्रभावित हैं। इस संबंध में जानकारी लेने बिजली वितरण कंपनी कटघोरा डिवीजन के ईई से मोबाइल पर संपर्क करने पर उनका फोन स्विच ऑफ मिला।
[metaslider id="347522"]