कोरबा, 24 अप्रैल । स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय हिन्दी माध्यम हाईस्कूल दर्री स्थानीय परीक्षा SA2 कक्षा 9वी का परीक्षा परिणाम घोषित मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल जी के मुख्य आतिथ्य एवं संस्था की प्राचार्य श्रीमती मीना साहू की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ सर्व प्रथम भारतीय परम्परानुसार ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर अतिथि सम्मान किया गया.
अपने उद्बोधन में विद्यालय गतिविधियों की सराहना करते हुए मनीष अग्रवाल ने बोर्ड परीक्षा में टाप10मेआने पर अपनी ओर से 2100₹एव आकर्षक व शानदार मेमेन्टो देने की घोषणा कर विद्यार्थियों को बेहतर से बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
कक्षा में प्रथम कु . भूमि पटेल 91.34% दूसरा स्थान कु संतोषी सूर्यवंशी 76.67% एवं कु रिया केंवट 76.67% तीसरा स्थान कु रिया साहू74.%अंक प्राप्त कर विद्यालय एवम् अ पने माता पिता का नाम रोशन करने वाले विद्याथियों को प्रगति पत्रक कापी पेन देकर उनका सम्मान किया गया। अपने उद्बोधन में श्रीमती मीना साहू प्राचार्य ने विद्यालय की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए पालकों को सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर अपने बच्चों की परीक्षा परिणाम के लिए आए हुए पालकवृंद कक्षा 9 वी के सभी विद्याथियों विद्यालय के समस्त व्यख्याता के पी कुलमित्र;
सुश्री अनुराधा शुक्ला’ श्रीमती कविता कौशिक ‘श्रीमती अन्नपूर्णा पान्डेय’ श्रीमती हेमलता करियारे का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री गेंदलाल भास्कर व्याख्याता द्वारा किया गया।
[metaslider id="347522"]