जांजगीर-चांपा : शराबी बेटे से परेशान होकर, मां ने ही अपने ही बेटे को कुल्हाडी से प्राण घातक हमला कर की हत्या

जांजगीर-चांपा, 23 अप्रैल । जिले में एक मां ने अपने ही बेटे की कुल्हाड़ी से मारकर निर्मम हत्या का मामला सामने आया है, जिसमे शराबी बेटे से परेशान होकर, मां ने ही अपने ही बेटे को कुल्हाडी से प्राण घातक हमला कर हत्या की है। हत्या कारित करने वाली आरोपीया मां को नवागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया। मृतक द्वारा रोज रोज शराब पीने के लिए अपने मां से मांगता था पैसा, नही देने पर मृतक द्वारा करता था गाली गलौच एवम मारपीट जिस कारण से तंग आकर आरोपी मां द्वारा घटना को अंजाम दिया। मृतक सुनिल कुमार सूर्यवंशी पिता स्व0 शिवचरण सूर्यवंशी उम्र 26 वर्ष निवासी महंत थाना नवागढ़ का निवासी है। आरोपिया के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद किया गया। आरोपीया अघनबाई सूर्यवंशी पति स्व0 शिवचरण उम्र 46 वर्ष निवासी बदियापारा महंत थाना नवागढ जिला जांजगीर चाम्पा (छ0ग0) है। आरोपीया के विरूद्ध धारा 302 भादवि के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


यह घटना दिनांक 22.04.2024 को दोपहर करीबन 12.00 बजे (मृतक) सुनिल कुमार सूर्यवंशी पिता स्व0 शिवचरण सूर्यवंशी उम्र 26 वर्ष निवासी महंत थाना नवागढ़ द्वारा हमेशा की तरह शराब पीकर घर में अपनी मां (आरोपी) को पैसा नही देती हो, सौतेला व्यहार करती हो मोटर सायकल चलाने नही दे रही हो कहकर मृतक द्वारा घर के मोटर सायकल व टीवी को तोडफोड कर अपनी मां पीको मारपीट कर रहा था। जिससे तंग आकर आरोपी मां द्वारा गुस्से में आकर अपने बेटे सुनिल कुमार सूर्यवंशी को टांगी से सिर को मारकर प्राण घातक हमला कर दिया जिससे सुनिल कुमार सूर्यवंशी गिर गया और मृत्यु हो गया प्रार्थी सुखनंदन सूर्यवंशी पिता स्व0 शिवचरण उम्र 22 वर्ष निवासी महंत की रिपोर्ट पर आरोपीया के विरुद्ध थाना नवागढ में अप0क्र0 153/2024 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

हत्या जैसे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर विवेक शुक्ला, अति0 पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार जायसवाल, DSP विजय पैकरा के निर्देशन में थाना नवागढ़ पुलिस द्वारा तत्काल घटना स्थल पहुंचकर शव का पंचनामा कार्यवाही में लिया जाकर पोस्ट मार्डम कराया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान तत्काल आरोपिया अघन बाई सूर्यवंशी को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जिसके द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किए* जाने से उसके मेमोरण्डम कथनानुसार घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी (टांगी) को बरामद कर विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 23.04.2024 को न्यायिक अभिरक्षा रिमांड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सत्यकला रामटेके थाना प्रभारी नवागढ, उपनिरी0 रमेश एक्का , म0प्र0आर0 स्वाती गिरोलकर, आर. श्याम कुमार शांते, रमेश भारद्वाज , संजय टण्डन, रामसरकार म0आर0 चंद्रप्रभा शांते, कारनीकी पटेल म0न0सै0 विमला साहू की सराहानीय भूमिका रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]