कोरबा, 23 अप्रैल I दिनांक 22.04.2024 डी.ए.व्ही पब्लिक स्कूल , एस.ई.सी.एल कोरबा के प्रांगण में विश्व पृथ्वी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अथर्ववेद सदन के प्रभारी श्री मनीष जैन के द्वारा विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनामिका भारती को पौधा भेंट देने के साथ हुई । इसके बाद विद्यालय के बच्चों के द्वारा पृथ्वी के सरंक्षण और पृथ्वी के प्रदूषित होने वाले दुष्प्रभाव के ऊपर कविता,भाषण और सुविचारों के द्वारा संदेश दिया गया और बच्चों सहित समाज को जागरूक किया गया।
विद्यालय की उच्च कक्षाओं की छात्राओं ने धरती को संतुलित रखने का संदेश गीत-संगीत और नृत्य के माध्यम से दिया। जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया । इसी कड़ी में विद्यालय की वरिष्ठ विज्ञान शिक्षिका श्रीमती शीला सिन्हा के द्वारा पृथ्वी,जल,वायु,मृदा के बचाव और उनके सरंक्षण के बारे में जानकारी देते हुए उनके प्रदूषण को कम करने के उपाय के बारे में विस्तृत जानकारी बच्चों को दी गई ।
तत्पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनामिका भारती ने कहा- “धरती और प्रकृति के संतुलन और असंतुलन के लिए हम मनुष्य ही जिम्मेदार हैं। अतः हमें ये प्रतिज्ञा लेनी चाहिए कि हम धरती को संतुलित रखेंगे और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करके धरती के तापमान को नियंत्रित करने का प्रयास करेंगे।” कार्यक्रम के अंत में बच्चों को प्रकृति और धरती की संरक्षण के लिए शपथ दिलाकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन कक्षा 10 वीं की छात्रा आस्था राठौर ने किया । देर तक चले इस कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय के समस्त शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक सदस्यों का महती योगदान रहा ।
[metaslider id="347522"]