बच्ची को लेकर पेड़ पर चढ़ी महिला, आत्महत्या की थी कोशिश, ऐसे बची जान…

बिलासपुर, 23 अप्रैल। जिले के जन स्वास्थ्य केंद्र गनियारी परिसर में दो साल की बच्ची सहित महिला पेड़ से कूदने का प्रयास कर रही थी। जिसकी सूचना पर डायल 112 की तत्परता से बच्ची और महिला की जान बचाई गई। पूरा मामला कोटा थाना क्षेत्र के गनियारी का है।

दरअसल, डायल 112 कमांड सेंटर रायपुर में सूचना मिला कि बिलासपुर जिले के थाना कोटा क्षेत्रान्तर्गत जन स्वास्थ्य केंद्र गनियारी में दो वर्ष की मासूम बच्ची भर्ती थी। जिसे एक महिला अपने साथ नीम पेड़ में लेकर चढ़ गई। बच्ची समेत कूदकर जान देने का प्रयास कर रही थी। लेकिन तभी सूचना की गंभीरता को देखते हुए डायल 112 टीम बिना देर किये मौके पर पहुंच गई।

जहां पूछताछ में पता चला कि महिला अपने नातिन को जन स्वास्थ्य केंद्र गनियारी में स्वास्थ्य खराब होने से भर्ती कराई थी। इलाज दौरान डॉक्टरों द्वारा इंजेक्शन देने पर विरोध कर रही थी। कुछ देर बाद वह मासूम बच्ची को साथ लेकर नीम के पेड़ पर चढ़ गई, जिसे नीचे उतरने के लिए कहने या पेड़ में चढ़ने का प्रयास करने पर वह स्वयं या बच्चे को पेड़ से नीचे फेंक देने की धमकी दे रही थी।

छोटी बच्ची का रो-रो कर बुरा हाल था। परिजन भी परेशान थे, जो लगातार महिला को नीचे उतरने का अनुरोध कर रहे थे। इस दौरान 112 टीम के लिए यह एक बड़ी चुनौती थी। लेकिन चार घंटे के भारी मशक्कत के बाद और फायर-एसडीआरएफ टीम की सहायता से बच्ची और महिला को सकुशल नीचे उतारा गया। हलांकि महिला को मंदबुद्धि बताया जा रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]