कोरबा,22 अप्रैल 2024 । शिव फाउंडेशन द्वारा मेजर ध्यान चंद चौक में निशुल्क हसदेव अमृत जल प्याऊ एवम सार्वजनिक उपयोग हेतु शुद्ध पेय जल सिंटेक्स की स्थापना की गई I वार्ड 42 की अग्रणी समाज सेवी टीम शिव फाउंडेशन द्वारा विगत 3 वर्ष से ग्रीष्म ऋतु पर निशुल्क प्याऊ चलाया जा रहा है। इसके साथ ही शिव फाउंडेशन ने मेजर ध्यान चंद चौक में पानी की समस्या को देखते हुए, शुद्ध पेय जल हेतु सिंटेक्स की भी स्थापना की है।
इस कार्य के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हितानंद अग्रवाल नेता प्रतिपक्ष न पा नि कोरबा एवम विशिष्ट अतिथि मनीष अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच,अतिथि गणों में वार्ड 42 पार्षद श्रीमती पुराईं बाई कंवर , एवम ग्राम के सम्मानीय श्री कमल पांडेय जी ने पूजा अर्चना कर , एवम जल, स्वल्पाहार, ठंडा शरबत बांट कर किया। कमल पांडेय के सौजन्य से रूमगरा चौक में सिंटेक्स का सौगात प्राप्त है।
आए हुए मुख्य अतिथि हितानंद अग्रवाल ने कार्य की सराहना करते हुए, शिव फाउंडेशन के माध्यम से राहगीरों को शीतल जल सदैव प्राप्त हो इसके स्वयं से लिए वाटर कूलर प्रदान करने की घोषणा की। एवम विशिष्ट अतिथि मनीष अग्रवाल ने शिव फाउंडेशन के माध्यम से अपने माता पिता की स्मृति में शव सम्मान हेतु मरचूरी प्रदान करने की घोषणा की। कार्यक्रम का मंच संचालन बजरंग बहादुर सोनी, अध्यक्षता अजय धीवर जी ने किया l उक्त कार्यक्रम में संगठन के सभी सदस्य एवं ग्रामवासी सम्मिलित हुए।
[metaslider id="347522"]