गुरदीप सिंह, कुसमुंडा,21 अप्रैल 2024 ।कुसमुंडा विकास नगर के बीकन स्कूल के गल्यर मे मालिकों द्वारा भारी वाहनों को अनाप-शनाप तरीके से ख़ड़ा करने से स्कूल के लिए परेशानियों का सबक बनता जा रहा है जबकि कॉलोनी के अंदर भारी वाहनों का प्रवेश वंचित है उसके बावजूद भी गैर मालिकों द्वारा मनमानी की जा रही हैं जिसे ऐसीसीएल के विभाग के अधिकारी को भी कोई सुध नहीं है क्योंकि यह उनके ही क्षेत्र है
और तो और सीसीएल के कर्मचारियों के ही कई बच्चे यहां पढ़ने आते हैं जिस क्षेत्र मे भारी वाहन खड़ा किया गया है उस क्षेत्र से कॉलोनी के छोटे-छोटे बच्चों के साथ अन्य स्थानों के भी स्कूल में बच्चे पढ़ने के लिए स्कूलो मे आनी होती है इसी स्थान से डीएवी, केवि के छात्र भी स्कूल पढ़ने के लिए स्कूल बसों का उपयोग करते हैं जिसमे नर्सरी से लेकर अन्य क्लास के बच्चे भी स्कूल पढ़ने आते- जाते हैं भारी वाहनों के परिसर क्षेत्र में होने वजह से स्कूल के बच्चों को काफी परेशानियां होती है
[metaslider id="347522"]