एसईसीएल एवं बिलासपुर जिला प्रशासन के बीच चुनई क्रिकेट 2024 – मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत फ्रेंडली क्रिकेट मैच सम्पन्न

0.कलेक्टर एवं एसपी बल्लेबाजी करने उतरे मैदान में, एसईसीएल निदेशक (कार्मिक) रहे उपस्थित

बिलासपुर,20 अप्रैल 2024।मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने चुनई क्रिकेट 2024 के अंतर्गत एसईसीएल एवं बिलासपुर जिला प्रशासन के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच सम्पन्न हुआ। जिला प्रशासन की टीम का नेतृत्व बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण (भा.प्र.से.) ने किया एवं टीम में जिला एसपी रजनीश सिंह (आईपीएस) सहित जिला प्रशासन के उच्च अधिकारीगण शामिल रहे। मैच में एसईसीएल निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास भी उपस्थित रहे एवं एसईसीएल टीम की हौसलाअफजाई की।

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिला प्रशासन की टीम ने 12 ओवर में 101 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया जिसमें बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण एवं जिला एसपी रजनीश सिंह ने शानदार बल्लेबाजी की।

एसईसीएल की टीम ने सधी हुई शुरुआत की और मैन ऑफ थे मैच श्री अंकित सावरकर की 25 गेंदों पर 57 रन की शानदार पारी की बदौलत 11 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की।

मैच के अंत में कलेक्टर अवनीश शरण ने कहा कि दोनों ही टीमों ने बहुत अच्छा खेला। उन्होने मतदाता जागरूकता को लेकर एसईसीएल द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा एसईसीएल के प्रयासों से निश्चित रूप से बिलासपुर के शत-प्रतिशत मतदान अभियान को सफल बनाने में मदद मिलेगी।
निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से जन-जन तक मतदान करने का संदेश पहुंचाने में मदद मिलेगी। उन्होने आगामी 25 अप्रैल को एसईसीएल द्वारा आयोजित की जा रही स्वीप बाइक रैली में सभी को आमंत्रित भी किया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]