Lok Sabha Election 2024 Voting Live: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू, 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर हो रही वोटिंग…PM मोदी ने की मतदाताओं से वोट डालने की अपील

Lok Sabha Election 2024 Voting Live Updates: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज (शुक्रवार) मतदान हो रहा है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई. वहीं मतदाता शाम 6 बजे तक अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे. हालांकि पूर्वोत्तर के राज्यों में मतदान समाप्त होने का समय अलग है. पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 102 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इनमें उत्तर प्रदेश की कुल 8 सीटों पर मतदान हो रहा है. जबकि राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं.

उधर मध्य प्रदेश की 6 और बिहार की 4 सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. पश्चिम बंगाल की 3, असम और महाराष्ट्र की 5-5 सीटों के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं. जबकि मणिपुर की 2 और त्रिपुरा, छत्तीसगढ़ और जम्मू कश्मीर की एक-एक सीट के लिए आज मतदान हो रहा है. उधर तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर आज ही मतदान संपन्न हो जाएगा. इसके साथ ही मेघालय की 2, उत्तराखंड 5, अरुणाचल प्रदेश 2, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, मिजोरम, नागालैंड, पुडुचेरी, सिक्किम, और लक्षद्वीप की एक-एक सीट के लिए भी आज मतदान हो रहा है.

पहले चरण में 1600 से ज्यादा उम्मीदवार चुनावी मैदान में

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 1625 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें नौ केंद्रीय मंत्रियों के अलावा दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कुछ राज्यों में पहले चरण में ही चुनाव संपन्न हो जाएगा. इनमें उत्तराखंड (5), तमिलनाडु (39) सिक्किम (1), मेघालय (2), अरुणाचल प्रदेश (2), अंडमान निकोबार द्वीप समूह (1), मिजोरम (1), नागालैंड (1), पुडुचेरी (1), सिक्किम (1), लक्षद्वीप (1) शामिल हैं.

इन राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए भी आज वोटिंग

लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के दौरान आज यानी शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की कुल 92 विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान हो रहा है. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, पहले चरण में देशभर में 16.63 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इनमें 8.4 करोड़ पुरुष और 8.23 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं. वहीं कुल वोटर्स में 35.67 लाख मतदाता पहली बार अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं 20 से 29 साल की उम्र के मतदाताओं की संख्या 3.51 करोड़ है. पहले चरण के लिए 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 1.87 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

PM मोदी ने की मतदाताओं से वोट डालने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले चरण के मतदान से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर मतदाताओं से वोट डालने की अपील की. पीएम मोदी ने लिखा, “लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें। लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है!”

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]