कोरबा लोकसभा 2024 : सीएम साय बोले- हताश कांग्रेसी उल्टे-सीधे बयान दे रहे

कोरबा, 18 अप्रैल 2024। कोरबा में बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय सीएम साय की मौजूदगी में नामांकन का दूसरा सेट जमा किया। कोरबा में सरोज पांडेय ने नामांकन दाखिल किया इस दौरान मुख्यमंत्री साय और डिप्टी सीएम अरुण साव भी मौजूद रहे। बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय ने 16 अप्रैल को अपना पहला नामांकन फॉर्म शुभ मुहूर्त में पहले भी जमा किया था। कोरबा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे सभा को संबोधित कर रही हैं। इस सभा में मुख्यमंत्री भी शामिल हैं।

कांग्रेस की सांसद ही कहती हैं कि कांग्रेसी भ्रष्टाचारी हैं- पांडे


फॉर्म जमा करने के बाद मीडिया से सरोज पांडे ने कहा कि, कोरबा की सांसद ज्योत्सना महंत कहती हैं कि कांग्रेस के लोग भ्रष्टाचार करते हैं लेकिन मैं नहीं करती हूं। अगर कांग्रेस की ही सांसद यह कह रही हैं तो आप समझ सकते हैं कांग्रेस में भ्रष्टाचार कितना हावी है। सरोज पांडे ने कहा कि, पट्टा देने के नाम से कांग्रेस सिर्फ लटकाने और भ्रमित करने का काम करती है। जहां NTPC है SECL है, जहां झुग्गी झोपड़ी है वहां बीजेपी पट्टा देने का काम करेगी।

कोरबा की नामांकन रैली में मुख्यमंत्री सीएम साय ने कहा कि, विधानसभा में आशीर्वाद देने के लिए कोरबा और प्रदेश की जनता का धन्यवाद। अब यह लोकसभा चुनाव भी काफी अहम चुनाव है। यह चुनाव नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। कोरबा को ऐसी अनुभवी प्रत्याशी मिली है जो महापौर रहीं हैं, विधायक रहीं हैं, सांसद रहीं हैं, बीजेपी संगठन में भी बड़े पद पर रही हैं। कांग्रेस के नेताओं ने किस चीज में भ्रष्टाचार नहीं किया। नरवा गरवा में, शराब में, कोयला में हर चीज में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार किया है। आज वे सब जेल में हैं। इस भ्रष्टाचार में जिन अधिकारियों ने सहयोग किया वे भी जेल में हैं। बेल भी नहीं मिल रही।

हमारी आदिवासी समाज की बहन द्रौपदी मुर्मू आज देश के सर्वोच्च पद पर बैठी हैं। आदिवासी समाज की चिंता सिर्फ बीजेपी ही करती है। कांग्रेस के नेता अब बौखलाहट में कुछ भी बयान दे रहे हैं। कांग्रेस कहती है, बीजेपी आरक्षण खत्म कर देगी। उन लोगों की बात में नहीं आना है। अमित शाह भी कह चुके हैं कि बीजेपी जब तक राजनीति में हैं आरक्षण खत्म नहीं होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम सांय-सांय हो रहा है। चुनाव के बाद विकास के काम में और तेजी आएगी। कई लोग हैरान हैं, कई मुख्यमंत्री मुझे कह चुके हैं छत्तीसगढ़ में इतना तेजी से काम हो रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]