Google Lays off: गूगल में फिर छंटनी, कॉस्ट कटिंग के बीच कुछ कर्मचारियों को भारत, शिकागो समेत इन देशों में भेजा

Google Lays off: गूगल कंपनी में एक बार फिर से कर्मचारियों की छंटनी हुई है. लगात में कमी करने को लेकर गूगल ने बड़े पैमाने पर कमचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. वहीं रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, कंपनी के एक प्रवक्ता (Google Spokesperson) ने बुधवार को बताया कि कॉस्ट कटिंग के लिए कर्मचारियों की संख्या में कटौती की जा रही है. प्रवक्ता की तरफ से यह भी जानकारी दी गई कि छंटनी से प्रभावित कुछ लोगों को कंपनी भारत, शिकागो, अटलांटा और डबलिन समेंत उन जगहों पर ट्रांसफर करेगी, जहां वह निवेश कर रही है.

जनवरी महीने में भी हुई थी छंटनी

वहीं इससे पहले गूगल ने जनवरी में भी छंटनी की थी. सैकड़ों कर्मचारियों को एक झटके में नौकरी से निकाल दिया था, क्योंकि कंपनी ने निवेश बढ़ाते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पेशकश की थी. कंपनी ने कर्मचारियों से नौकरियों में कटौती किए जाने को लेकर पहले ही आगाह कर दिया था.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]