हाईवे पर लगातार हो रहे दुर्घटना के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन,दुर्घटना रोकने ब्लैक स्पॉट पर लगवाए चेतावनी बोर्ड

कोरबा, 18अप्रैल2024।बिलासपुर से कटघोरा होते अंबिकापुर की ओर जाने वाली हाईवे पर लगातार हो रहे दुर्घटना के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन कवायद में जुटी है। इसके तहत एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर सजग कोरबा अभियान चलाकर पुलिस ने ब्लैक स्पॉट चिन्हित करके वहां यातायात से जुड़े जागरूकता व चेतावनी बोर्ड लगाए जा रहे हैं।

इसके तहत कटघोरा एसडीओपी पंकज ठाकुर के नेतृत्व में हाईवे पर पाली थाना क्षेत्र में चिन्हित 7 ब्लैक स्पॉट मुनगाडीह, रंगोले चौक, पाली रोड, डूमरकछार गाजर नाला, कपोट चौक सहित चेपा चौक पर पाली पुलिस व यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने चेतावनी बोर्ड लगाया, जिससे वाहन चालक बोर्ड में उल्लेखित सावधानियों को पढ़कर सतर्क रहें और दुर्घटना में कमी लाई जा सके। ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने के साथ ही सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए ऐसे स्थानों के आसपास रहने वाले प्रमुख व जागरूक लोगों को यातायात मित्र बनाया गया है। जिन्हें ग्रामीण क्षेत्र के लोगों व हाईवे पर चलने वाले वाहन चालकों को जागरूक करने का प्रशिक्षण दिया गया है।

लोगों को जागरूक करेंगे यातायात मित्र

सावधानी से दुर्घटना में आएगी कमी ^पाली थाना प्रभारी चमन सिन्हा ने बताया की सजग अभियान राहगीरों और वाहन चालकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। लोग गलत दिशा में वाहन ना चलाएं, शराब पीकर वाहन ना चलाए, सीट बेल्ट का उपयोग करें, हेलमेट का उपयोग करें।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]