बिलासपुर : रास्ता भूल गुम हुई बच्ची को सरकंडा डायल 112 ने सकुशल पहुँचाया घर

बिलासपुर, 17 अप्रैल । डायल 112 छ०ग० द्वारा आपातकालीन सेवा एवं जनकल्याण के दृष्टिकोण से लगातार कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी में डायल 112 कमांड सेंटर रायपुर को सूचना प्राप्त हुई कि बिलासपुर ज़िले के सरकंडा क्षेत्र में एक 10 वर्षीय बलिका अपने घर का रास्ता भटक कर मस्जिद चौक में बैठी रो रही है घटना की गंभीरता को देखते हुए 112 सरकंडा की टीम तत्काल मौके पर पहुची जहां बच्ची बहुत परेशान थी और लगातार रो रही थी जिसे चुप शांत कराया एवं नाम पता पूछने पर वह कुछ नहीं बता पा रही थी ।

टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बच्ची को 112 वाहन में बैठा कर बारीकी से तस्दीक़ किया गया। पूछताछ करते हुए सिंगार कॉलोनी मे एक जगह कीर्तन हो रहा था , वहा पूछताछ किया गया जहां एक महिला द्वारा बच्ची की पहचान करते हुए बताया गया की वह शक्ति चौक के पास रहती है उस महिला को भी 112 की गाड़ी मे बैठा कर शक्ति चौक गए जहाँ बच्ची का पहचान हो पाया बच्ची के पिता व बड़ी बहन घर मे थे। जिसे सख्त हिदायत देकर बच्ची को सुपुर्द किया गया। 112 के इस सराहनीय कार्य हेतु कॉलर एवं उनके परिजनों द्वारा बिलासपुर पुलिस एवं तारबहार 112 के आरक्षक 1221 सूर्यकांत राठौर एवं चालक सरजू धनवार का धन्यवाद किया गया ।

पुलिस अधीक्षक ज़िला बिलासपुर एवं पुलिस अधीक्षक डायल 112 द्वारा टीम के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गई।