कोरबा, 17 अप्रैल। तुलसी वर्षा,9 कन्या (देवी )पूजन, कपिला तर्पण ,सहस्त्रधारा के साथ सिंचाई कॉलोनी बरपाली स्थित मां मड़वारानी मंदिर प्रांगण में आयोजित चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में दीपका निवासी शिवम जायसवाल द्वारा आयोजित श्रीमद देवी भागवत मूल पाठ ज्ञान यज्ञ का बुधवार को समापन हो गया ।
तिलकेजा से पधारे कथाव्यास आचार्य पंडित नूतन कुमार पाण्डेय ने सिंचाई कॉलोनी बरपाली स्थित मां मड़वारानी मंदिर में चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में दीपका निवासी शिवम जायसवाल द्वारा उत्तम स्वास्थ्य शिक्षा निमित्त आयोजित श्रीमद देवी भागवत मूल पाठ ज्ञान यज्ञ का बेहद प्रभावपूर्ण तरीके से श्रोताओं को श्रवण कराया। नवमीं को कथाव्यास नूतन कुमार पांडेय के सहयोगी आचार्यगणों भूपेंद्र कुमार पाण्डेय, मोनू पाण्डेय,विनायक पाण्डेय ने तुलसी वर्षा, 9 कन्या (देवी )पूजन, कपिलातर्पण , सहस्रधारा विधि विधान से संपन्न कराया गया। 9 कन्या (देवी )पूजन में मां दुर्गा की 9 शक्तियों के स्वरूप में पधारीं बाल माताओं का नयनाभिराम स्वरूप देखते ही बन रहा था।
प्रमुख यजमान शिवम जायसवाल ने अपनी माता के साथ कन्या पूजन एवं कपिला तर्पण पूजा कर अपना जीवन धन्य बनाया । समस्त सिंचाई कालोनी बरपाली एवं बरपाली बस्तीवासियों ने 9 दिनों तक संगीतमय श्रीमद देवी भागवत मूल पाठ ज्ञान यज्ञ का उत्साहपूर्वक कथाश्रवण किया । अंतिम दिन सहस्त्रधारा उपरांत माता का भोग ग्रहण किया।
[metaslider id="347522"]