स्वस्फूर्त मतदान के अभियान को सफल बनाने हर संभव योगदान अर्पित करें नौजवान : डॉ प्रशांत बोपापुरकर

0 प्रभावी नारे व खूबसूरत रंगोली-पोस्टर से केएन कॉलेज के विद्यार्थियों ने बताया मतदान का महत्व

कोरबा। कमला नेहरू कॉलेज में मतदाता जागरूकता के तहत युवाओं की सहभागिता को प्रोत्साहित करने विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की गई। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने कहा कि जिस देश के युवा सशक्त हों, उस देश का वर्तमान और भविष्य उज्ज्वल होता है। इसलिए सशक्त युवा के दायित्व और कर्तव्य को समझते हुए मतदान के धर्म को न सिर्फ स्वयं निभाना है, हम से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष तौर पर जुड़े हर भारतवासी को अनिवार्य रूप से मताधिकार का प्रयोग करने प्रेरित करना है। इस कार्यक्रम में नारा, पोस्टर और रंगोली स्पर्धा के माध्यम से स्वस्फूर्त मतदान का महत्व बताने वाले विद्यार्थियों को डॉ बोपापुरकर ने मतदान में हर संभव सहयोग की शपथ भी दिलाई।

भारत निर्वाचन आयोग के आदेश व जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा के निर्देश अनुसार यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। मतदाता जागरूकता का उद्देश्य रखते हुए कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इनमें नारा लेखन, रंगोली व पोस्टर प्रतियोगिता शामिल है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने मतदाता शपथ दिलाई। नारा लेखन स्पर्धा में कुमारी विनीता पटेल प्रथम स्थान पर रही। प्रतीक यादव ने द्वितीय स्थान स्थान प्राप्त किया। इसी तरह रंगोली प्रतियोगिता में सुभा महंत प्रथम स्थान, ममता बंजारे द्वितीय, पोस्टर प्रतियोगिता में विनीता पटेल प्रथम और गीता कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता के प्रसार के लिए अपना योगदान प्रदान करने प्रेरित किया। इस दौरान स्वीप प्रभारी श्रीमती ज्योति दीवान, ईएलसी क्लब के सदस्य व छात्र-छात्राओं ने उपरोक्त कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।