कोरबा,15 अप्रैल 2024। बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 133 वी जयंती समारोह ऑल इंडिया एससी एसटी ओबीसी काउंसिल, सिस्टा एवं सतनामी कल्याण समिति कुसमुंडा के संयुक्त तत्वाधान में डॉ भीमराव अंबेडकर चौक एवं सतनाम भवन आदर्श नगर कुसमुंडा में मनाया गया इस अवसर पर एस ई सी एल कुसमुंडा प्रबंधन की ओर से कार्मिक प्रबंधक श्रीमती सुधा शिंदे मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुई कार्यक्रम की अध्यक्षता सतनामी कल्याण समिति कुसमुंडा के प्रमुख सलाहकार बी एल कुर्रे के द्वारा किया गया।
विशिष्ठ अतिथि के रूप में सिस्टा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर पी खांडे, कौसिल के केन्द्रीय महामंत्री ए विश्वास, केन्द्रीय अध्यक्ष ओ पी नवरंग, सिस्टा के केन्द्रीय अध्यक्ष अलख राम सिदार, सीनियर मैनेजर एस एल धैर्य, डी आर कुर्रे, वीरेंद्र कुमार अजगल्ले, विजय कुमार मीरा, युवा नेता विकेश झा, अनिता टंडन, सुनिता पाटले, देवकुमारी कुर्रे , नूतन डहरिया शामिल हुए स्वागत भाषण में कौंसिल के क्षेत्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार टंडन ने सभी अतिथियों का स्वागत एवम एस ई सी एल प्रबंधन, मीडिया, पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया
दोपहर से डा भीम राव अम्बेडकर चौक मे शरबत एवम खीर पूरी का वितरण किया गया खीर पूरी निखिल तिरपुरे, रोहित जमुलकर, शरबत गीता कोचिंग बिलासपुर की डायरेक्टर उषा टंडन , लडडू परमेश्वर मिरी के द्वारा सहयोग किया गया
मुख्य अतिथि सुधा शिंदे ने बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए भारतीय संविधान को पढ़ने एवम पढ़ाने पर जोर दिया आर पी खांडे ने संविधान एवम शिक्षा ,बाबा साहब के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने, संविधान को पढ़ने के लिए कहा विकेश झा ने शिक्षा एवम चिकित्सा को फ्री करने के लिए कहा जिससे सभी लोगो को समान रूप से शिक्षा एवम चिकित्सा मिल सके कार्यक्रम का संचालन सिस्टा कुसमुंडा के महामंत्री के पी पाटले ने किया आभार व्यक्त सतनामी कल्याण समिति कुसमुंडा के सचिव रामलाल जांगड़े ने किया
कार्यक्रम को सफल बनाने में कौंसिल के क्षेत्रीय सचिव जवाहर सिंह मार्को,सतनामी कल्याण समिति कुसमुंडा के उपाध्यक्ष आशीष भार्गव कोषाध्यक्ष पूरन सतनामी, संगठन सचिव नरेंद्र आदिले, सिस्टा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डेनी चेलक,सुखदेव सांडे, एस बी भारद्वाज, सोहन लाल, सुखदेव जोल्हे, सुरज प्रकाश, राजकुमार, राजेन्द्र लहरे, झाड़ू राम बी पी ,सतीश बनाफर, बलराम सिंह वाकरे, शिवमंगल सिंह, एल पी टंडन, नामेश्वर, धर्मराज ध्रुव,शत्रुघन अजय, कौशल प्रसाद जांगड़े महिला टीम मे उषा जांगड़े, अरुणा मार्को, पूजा भार्गव,बिंदु भारद्वाज, सुकृता अजय, शारदा चेलक, उषा मल्होत्रा, श्रद्धा जामुलकर,पदमा जोल्हे, नीलू टंडन ,रुपाली तीरपुरे एवम दशरथ जांगड़े, मानू डी जे का बहुमूल्य योगदान था
[metaslider id="347522"]