कोरबा में अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत, आग से बचने निकाली गई जागरूकता रैली…मुंबई में शहीद हुए थे 66 फायरमैन

कोरबा में अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत हो गई है। सेवा सप्ताह के दौरान लोगों को आग से बचने के लिए कई तरह की जानकारियां दी जा रही है। बता दें कि 14 अप्रैल 1944 के दिन ही मुंबई के डॉकयार्ड में आग की चपेट में आने से 66 लोगों की शहादत हुई थी, उन्हीं की याद में यह दिन मनाया जाता है।

अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन रविवार को होमगार्ड विभाग से एक रैली निकाली गई, जिसने पूरे शहर का भ्रमण किया। इस दौरान लोगों को आग से बचने के लिए कई तरह की जानकारियां दी गई। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि 20 अप्रैल तक यह आयोजन चलेगा, जिसके तहत कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

मुंबई के शहीद 66 फायरमैन के याद में अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह

नगरसेना के अधीक्षक पी.बी सिदार ने बताया कि हर साल 14 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक एक सप्ताह अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। यह सुरक्षा सप्ताह शहीद फायरमैन के याद में आयोजित किया गया है। मुंबई में हुए 66 फायरमैन शहीद हुए थे, उनकी शहादत को इस कार्यक्रम के जरिए याद किया जाता है। लोगों को जागरूक किया जाता है कि आग से कब और कैसे बचें।

पूरे सप्ताह आग से बचने लोगों को किया जाएगा जागरूक

पी.बी सिदार ने बताया कि सप्ताह भर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। वही स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को भी जागरूक किया जाएगा कि आग से कैसे निपटा जा सके और उनसे कैसे सुरक्षित रहें। आग से बचने शहर के चौक-चौराहों पर भी डेमो दिखाकर लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]