कोरबा: छत्तीसगढ़ राइजिंग आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा शास्त्रीय संगीत संध्या का हुआ आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सितार वादक पंडित असीम चौधरी ने किया दर्शकों को मंत्रमुग्ध

कोरबा, 15 अप्रैल। दिनांक 12 अप्रैल को छत्तीसगढ़ राइजिंग आर्टिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में साईं मंगलम बालकोनगर कोरबा में शास्त्रीय संगीत संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं वायलिन वादक श्री अशोक अग्रवाल एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राइजिंग आर्टिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख संरक्षक श्री शशि सिंह जी ने किया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में संगीत मार्तण्ड स्व. श्री गजानंद दास वैष्णव जी की धर्म पत्नी श्रीमती यज्ञसेनी वैष्णव, छत्तीसगढ़ राइजिंग आर्टिस्ट एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष डॉ गिरीश केशकर, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तबला वादक एवं एसोसिएशन के प्रमुख मार्गदर्शक पंडित मोरध्वज वैष्णव एवं अंतरराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध कवयित्री डॉ. आशा आज़ाद जी थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती एवं स्व. श्री गजानंद दास वैष्णव जी की तैल्य चित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं प्रसिद्ध शास्त्री गायक श्री कन्हैया दास वैष्णव एवं उनके शिष्यों द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया। कार्यक्रम में पंडित मोरध्वज वैष्णव के नन्हे नन्हे शिष्यों द्वारा सामूहिक तबला वादन एवं सामूहिक कथक नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया वहीं शास्त्रीय गायक कन्हैया दास वैष्णव जी ने शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्री अशोक अग्रवाल जी के द्वारा एक प्यार का नगमा है की धुन को वायलिन में प्रस्तुति देकर महफिल सजाया वहीं कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण कोलकाता से आये अंतरराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध सितार वादक पंडित असीम चौधरी के सितार वादन ने दर्शकों को देर रात तक भाव विभोर किया।
कार्यक्रम के संबंध में एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष डॉ. गिरीश केशकर एवं प्रमुख मार्गदर्शक पंडित मोरध्वज वैष्णव ने बताया कि संगीत मार्तण्ड स्व श्री गजानंद दास वैष्णव जी की पुण्यतिथि पर उनको स्मृति में हर वर्ष इस तरह का आयोजन किया जाता है और इस माध्यम से कला के क्षेत्र में बच्चों एवं उभरते हुए कलाकारों की प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उनको प्रतिभाओं निखारने और संवारने का कार्य किया जाता है। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र सौंप कर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन वॉइस ऑफ अमीन सयानी के रूप में विख्यात श्री रमेश शर्मा जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं कलाकार उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]