नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024: लोकसभा 2024 के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में तीन राज्यों के 10 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. जारी आदेश के कांग्रेस में दिल्ली की तीन, पंजाब की छह और उत्तर प्रदेश की एक लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा की है.
बता दें कांग्रेस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार को टिकट दिया है. कन्हैया कुमार बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.
वहीं दिल्ली की चांदनी चौक सीट से जेपी अग्रवाल और उत्तर पश्चिम दिल्ली से उदित राज को टिकट दिया गया है. पंजाब के पटियाला से धर्मवीर गांधी, संगरूर से सुखपाल सिंह खैरा, अमृतसर से गुरजीत औजला, जालंधर से पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और इलाहाबाद से उज्जवल रेवती रमन सिंह को टिकट मिला है.
[metaslider id="347522"]