फूटहामूड़ा गाँव के कोरवा जनजाति क्षेत्र में “गौ सेवा गतिविधि परिवार” ने नवरात्रि पर्व पर बाँटे फल और सामग्रियाँ

कोरबा, 14 अप्रैल । जिले के ग्रामीण अंचल क्षेत्र ग्राम फूटहामूड़ा में कोरवा जनजाति के लोग बहुत ही सादगीपूर्ण जीवन व्यतीत करते हैं। शहर से दुर यहाँ के लोग बहुत ही मितव्ययी व मेहनती किस्म के हैं। कोई बाहरी आडंबर नहीं। ऐसे लोगों के बीच “गौ सेवा गतिविधि परिवार ” से जिला संयोजक लालिमा जायसवाल, सह संयोजक संध्या भारद्वाज, सद्स्य राजकुमार राठौर, ज्योति कौशिक आदि ने नवरात्रि पर्व पर फल व सामग्रियाँ वितरण करने पहुंची।



गाँव के नन्हें मुन्हे बच्चें, मातायें व वृद्धजन एकत्रित हुयें। गौ सेवा गतिविधि परिवार ने सबमें फल , बिस्किट, मिक्चर,चाकलेट,सेवईयाँ तथा साथ ही महिलाओं को श्रृंगार सामग्री बिछिया, पायल,चूड़ी, बालियाँ ,कपड़े,साबून इत्यादि वितरित किये। गाँवो के लोगों से ढेर सारा आशीर्वाद व प्यार मिला।

गाँव के प्रत्येक घरों में देशी गौमाता पाली जाती हैं। लगभग 200 गायें व बछड़े गांव की खुली हवा में चर रही थी, छोटे-छोटे बछड़े गौमाताओं के पीछे-पीछे दौड़ रही थी। मानों साक्षात् मां जगद्म्बे अपनों बच्चों को खिला रही हो।