नई दिल्ली। PM मोदी ने ये बातें तमिलनाडु के न्यूज चैनल थांथी टीवी को दिए एक घंटे के इंटरव्यू में कहीं कि चुनावी बॉन्ड लाने के बाद हम डरें क्यों? मैं पक्का मानता हूं कि जो लोग चुनावी बॉन्ड को लेकर जो लोग नाच रहे है और गर्व कर रहे है वो पछताने वाले है। मैं ज़रा पूछना चाहता हूं।
उन सभी बुद्धिजीवी नेताओं से 2014 के पहले जितने चुनाव हुए उसमें खर्चा तो हुआ ही होगा ना बिना खर्चा के कोई चुनाव संभव ही नहीं है। जिसके बारे में कोई भी एजेंसी नहीं है जो ये बता पाए कि इतना पैसा आया कहा से और कहा गया और किसने खर्च किया। ये तो मोदी ने मोदी ने इलेक्टोरल बॉन्ड का स्कीम बनाया तो पता चल पा रहा है कि कौन-सा पैसा किसने कब और किसको दिया ?
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]