महिला एव बाल कल्याण संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा राणा ने सादाबाद कोतवाल से लगाई सुरक्षा की गुहार

0. बीते कुछ दिनों से आपराधिक किस्म के लोग तरह तरह से कर रहे परेशान,

हाथरस।महिला एव बाल कल्याण संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा राणा ने सादाबाद कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देते हुए की जान माल सुरक्षा एव आपराधिक गतिविधियों में लिप्त युवकों द्वारा तरह-तरह की धमकी देकर मानसिक परेशान करने के साथ मेरे साथ कोई भी घटना घटित होने पर उक्त लोगो को जिम्मेदार ठहराने की गुहार लगाई है। रेखा राणा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला एवं बाल कल्याण संगठन ने बताया है संगठन में जुड़ कर महिलाओं को तरह तरह से किए जा रहे हैं उत्पीड़न से महिलाओं के लिए अपनी टीम के साथ मिलकर जनहित में पिछले कुछ सालों से कार्य कर रही हूं। किसी बीच कुछ महा पूर्व मेरे ससुरालीजनों व मेरे पति ने मारपीट कर मुझको घर से निकाल दिया। जिसके बाद मैं कस्बा के एक मोहल्ले में किराए पर रहकर अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ जनहित में कार्य कर रही हूं। इसी बीच मेरो को आपराधिक गतिविधियों में लिप्त युवकों से तरह तरह की धमकियां दिलवाना और तरह तरह से हमला कराकर मुझको परेशान किया जा रहा है।

आपको अवगत करा दू की बीते दिन चार आपराधिक किस्म के लोग मेरे घर पर मुंह ढककर आए और मुझको पूछने लगे मगर में किसी महिला की मदद करने के लिए आगरा गई थी। मेरे बापिस आने पर आसपास के लोगो ने मुझे बताया तो में डर गई। मुझे अंदेशा है कि मेरी हत्या व मेरे साथ कोई भी घटना होती है उसकी जिम्मेदारी मेरे पति नीरज राणा बात ससुराली जनों की होगी। घटना के बारे में रविवार को रेखा राणा ने सादाबाद कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्रवाई कर आपराधिक युवकों को सजा देने और मुझे सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]