नई दिल्ली। कोरियन म्यूजिक इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, वहां की मशहूर के-पॉप सिंगर पार्क बो राम (Park Bo Ram) का निधन हो गया है। उन्होंने महज 30 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। पार्क बो-रैम की मौत की पुष्टि उनकी एजेंसी XANADU एंटरटेनमेंट ने की है। वहीं, इस मामले की जांच अब पुलिस अधिकारी कर रहे हैं।
एजेंसी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि हम यह दुखद समाचार शेयर कर रहे हैं कि पार्क बो राम का 11 अप्रैल को देर रात अचानक निधन हो गया है। इसके आगे लिखा गया कि XANADU एंटरटेनमेंट के सभी कलाकार और अधिकारी पार्क बो राम के निधन पर गहरा शोक व्यक्त कर रहे हैं। फैंस यह खबर सुनने के बाद अपनी पसंदीदा सिंगर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ नामयांगजू पुलिस स्टेशन ने खुलासा किया कि पार्क बो-रैम कल रात अपने दोस्तों के साथ ड्रिंक कर रही थीं। रात करीब 9:55 बजे वह बाथरूम गई, लेकिन जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटी। तब उनके दोस्त उन्हें देखने के लिए बाथरूम में गए, जहां उन्होंने सिंगर को सिंक के ऊपर बेहोश पाया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
[metaslider id="347522"]