बिलासपुर। महंगाई की मार से आलू भी अछूता नही है। आलम यह है कि 20 रुपये प्रति किलो की दर से बिकने वाला आलू अब 35 रुपये प्रतिकिलो तक पहुच गया जिसके 50 रुपये तक पहुचने के आसार है।
हर घर की रसोई और हर सब्जी में फिट होने वाला आलू तक अब आम आदमी के पहुँच से बाहर होता जा रहा है। इसके दाम 20 रुपये से बढ़कर 35 रुपये किलो तक पहुच गया। सवाल यह उठ रहा कि आखिर आदमी खाये तो क्या खाएं।व्यवसायियों का कहना है कि बेमौसम बारिश से 50 फीसदी फसल के बर्बाद होने और स्टोरेज से भंडारण ख़त्म होने के कारण आलू महंगा हुआ है। अभी केवल इलाहाबाद प्रयागराज से आलू आ रहा नई फसल आने में अभी 8-9 माह का समय है ऐसे में आलू के दाम के 50 रुपये प्रति किलो तक पहुचने के आसार है।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]