Update : बोरवेल में गिरे मयंक की चल रही सांसे, कुछ ही देर में निकाला जाएगा बाहर, मौके पर पहुंचे उपमुख्‍यमंत्री राजेंद्र शुक्‍ल

रीवा। जनेह थाना क्षेत्र के मनिका गांव में शुक्रवार को बोरवेल में गिरे बच्‍चे को बचाने के प्रयास जारी है। 15 घंटे से अधिक समय से जारी रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन अब अंतिम चरण में है। बच्चा मयंक किसी भी समय बाहर आ सकता है, जानकारी के अनुसार उसकी सांसें चल रही हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम स्ट्रेचर लेकर सुरंग के पास पहुंच गई है।

कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि बच्‍चे को बचाने के प्रयास चल रहे हैं। बोरवेल की गहराई 70 फीट है, अब तक 50 फीट खुदाई की जा चुकी है। कैमरे और एलईडी के माध्यम से जानकारी ली है, उसके अनुसार 45 से 50 फीट की गहराई में बच्चे के फंसे होने की संभावना है। बोरवेल के पास टनल बनाई गई है, ताकि बच्‍चे तक आसानी से पहुंचा जा सके।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]