Haryana School Bus Accident Update : प्रिंसिपल सहित 3 गिरफ्तार, शिक्षा विभाग ने स्कूल को भेजा नोटिस, पूछा- ईद पर क्यों खुला स्कूल

Haryana School Bus Accident Update : हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में गुरुवार को स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही एक बस के पेड़ से टकराकर पलट जाने से छह विद्यार्थियों की मौत हो गई और लगभग 20 घायल हो गये. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्कूल प्रिंसिपल और बस चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि हादसे के समय बस चालक के नशे में होने की पुष्टि हुई है. राज्य की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने अस्पतालों में घायल छात्रों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि निजी स्कूल को कारण बताओ नोटिस भेजकर पूछा गया है कि ईद के अवसर पर छुट्टी होने के बावजूद यह कैसे खुला था.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बस दुर्घटना में स्कूली बच्चों की मौत की घटना को हृदय विदारक बताते हुए शोक संतप्त परिवारों को ‘इस क्रूर आघात’ को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मेरी संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं जिन्होंने इस हादसे में अपने बच्चों को खो दिया. इसके साथ ही मैं घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिवारों को हरसंभव मदद देने में लगा है.’’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महेंद्रगढ़ जिले में सड़क हादसे में छह विद्यार्थियों की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया और कहा कि स्थानीय प्रशासन घायलों को हरसंभव सहायता पहुंचा रहा है. शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूल बस का दुर्घटनाग्रस्त होना बेहद दुःखद है. मेरी संवेदनाएं मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के साथ है. ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. स्थानीय प्रशासन द्वारा घायल बच्चों को सहायता पहुंचाई जा रही है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’’

यह घटना कनीना में उन्हाणी गांव के निकट सुबह लगभग 8.30 बजे उस वक्त हुई जब बस प्राथमिक से माध्यमिक कक्षाओं के लगभग 40 बच्चों को लेकर जी एल पब्लिक स्कूल जा रही थी.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक छात्रों में सत्यम, युवराज, वंश, रिकी, अंशू और यकुश शामिल हैं. उन्होंने बताया कि चालक धर्मेंद्र तेजी से बस चला रहा था और उसका बस पर से नियंत्रण खो गया और यह एक पेड़ से टकराकर पलट गई. महेंद्रगढ़ के पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने बताया कि इस हादसे में छह छात्रों की मौत हो गई है जबकि लगभग 20 छात्र घायल हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]