आर्मी जवान ने दी युवती को दर्दनाक मौत; आरोपी कारगिल से गिरफ्तार, पढ़िए पूरी खबर

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में हुई युवती के अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने आर्मी जवान को गिरफ्तार किया है। जाे कि युवती का दूर का मामा है और वह लांस नायक के पद पर पदस्थ था। युवती और आरोपी के बीच प्रेम प्रसंग था। युवती ब्लैंकमेल कर जवान पर पैसे देने का दबाव बना रही थी, जिससे परेशान होकर जवान ने उसकी हत्या कर दी। वहीं सबूत मिटाने में उसकी पत्नी ने भी सहयोग किया था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।दरअसल, 1 अप्रैल को रिंगनोद थाना क्षेत्र के फोरलेन पर रूपनगर फंटे के पास जंगल में एक युवती की अर्धनग्न लाश मिली थी। पुलिस ने लाश की शिनाख्ती के लिए सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे सहित कई गुमशुदगियों पर पता करने का प्रयास किया। एसपी राहुल लोढा ने बताया कि इ-रक्षक एप पर मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान महाराष्ट्र आदि राज्यों से दर्ज गुमशुदगी के करीब तीन सौ मामले खंगाले गए।

मां ने किया शव का शिनाख्त
इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि के माध्यम से भी मृतिका की शिनाख्त के प्रयास किए गए। पांच दिन बाद एक महिला अपने बेटे के साथ रतलाम के औद्योगिक क्षेत्र थाने पहुंचकर अपनी बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने जब युवती के फोटो और कपड़े आदि दिखाए तो महिला ने पहचान करते हुए मृतिका को अपनी बेटी सविता राठौर निवासी उज्जैन बताया।

लांस नायक के पद पर पदस्थ था आरोपी
सविता रतलाम में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। शिनाख्त के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में खुलासा हुआ कि सविता की हत्या उसके ही रिश्तेदार पिंटू पिता कालू सिंह ने की थी। आरोपी भारतीय सेना की 43 फील्ड रेजीमेंट में लांस नायक है और द्रास कारगिल सेक्टर में पोस्टेड है। आरोपी पिंटू राजपूत सविता का दूर का रिश्तेदार है और बीते 3 सालों से दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। जून 2023 में आरोपी पिंटू की शादी हो गई थी, जिसके बाद सविता उससे पैसे के लिए दबाव बना रही थी।

मृतिका कर रही थी ब्लैकमेल
इसके बाद आरोपी पिंटू ने योजना बनाकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी सविता के ब्लैकमेल करने से परेशान था। वह डेढ़ माह की छुट्टी पर अपने गांव आया था। इस दौरान उसने योजना बनाकर 1अप्रैल को कॉल कर सविता पंचेड़ फंटे पर बुलाया और वहां से बाइक से उसे लेकर रिंगनोद थाना क्षेत्र के ढोढर क्षेत्र में पहुंचा और सुनसान जगह देखकर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी।

आरोपी कारगिल से गिरफ्तार
आरोपी ने सबूत मिटाने के लिए युवती के कपड़े फाड़ दिए। सबूत मिटाने में आरोपी की पत्नी शीतल ने भी उसका सहयोग किया था। इसके बाद आरोपी ने मोबाइल बंद कर नागदा गया। वहां से ट्रेन से दिल्ली, फिर प्लेन से कश्मीर भाग निकला। पुलिस ने आरोपी पिंटू को जम्मू कश्मीर के कारगिल सेक्टर के द्रास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आज उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है। वहीं पुलिस आरोपी की पत्नी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]