कासगंज में गुरुवार को पिकनिक मनाने आए 9 दोस्त नहाने के दौरान नदरई नहर में डूब गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से 4 शव बाहर निकाले हैं. अन्य की तलाश में रेस्क्यू ऑपेरशन जारी है. घटना ततारपुर हजारा नहर की है. घटना की सूचना के बाद हज़ारा नहर पर भारी भीड़ जुट गई. प्रशासन द्वारा बचाव के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है. गोताखोरों की टीम को युवकों की तलाश में लगाया गया है.
कासगंज की डीएम सुधा वर्मा और एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने स्वयं बचाव की कमान संभाली है. सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत भी मौके पर पहुंचे है. गोताखोर और पीएसी के जवान लगातार डूबे बच्चों को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि एक बच्चा एटा का है. 4 डूबने वालों में एक का नाम अभिषेक बताया जा रहा है. अन्य एटा नगर के नगला पोता निवासी बताए गए हैं.
[metaslider id="347522"]