CG BREAK : कॉलेज प्रोफेसर्स को इस बार नहीं मिलेगी गर्मी छुट्टी, उच्च शिक्षा ने भेजी कॉलेजों को चिट्ठी-कापियां जांचेंगे प्रोफेसर

पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय समेत प्रदेश के शासकीय विश्वविद्यालयों के वार्षिक परीक्षा के पूरे नतीजे जारी करने में इस बार देर नहीं होगी। एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार जून तक सभी रिजल्ट जारी होने की संभावना है। दरअसल, उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों को एक आदेश जारी किया है, जिसमें यह कहा गया है कि इस बार कॉलेज के प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसरों को गर्मी की छुट्टी नहीं मिलेगी।

इस दौरान उन्हें मूल्यांकन का काम करना होगा। ताकि रिजल्ट सही समय पर निकले और प्रवेश प्रक्रिया भी निर्धारित समय पर पूरी हो जाए।

पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय

पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय

पिछली बार अगस्त तक जारी हुए थे नतीजे

जानकारों के मुताबिक यह देखा गया है कि सरकारी कॉलेजों के शिक्षक गर्मियों के दौरान कई दिनों तक अवकाश पर रहते हैं। इसकी वजह से मूल्यांकन का काम प्रभावित होता है। उच्च शिक्षा के एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार वार्षिक परीक्षा के रिजल्ट जून तक आने चाहिए, लेकिन मूल्यांकन में देरी की वजह से कई बार रिजल्ट अगस्त तक जारी होते हैं।

रिजल्ट में देरी छात्रों के लिए बनती है परेशानी

रिजल्ट की देरी की वजह से छात्र जो अन्य राज्यों में उच्च शिक्षा के लिए जाना चाहते हैं वे प्रवेश नहीं ले पाते हैं। इसी तरह राज्य में भी एडमिशन पर असर पड़ता है। देरी की वजह से सितंबर तक एडमिशन की प्रक्रिया चलती है। इससे एकेडमिक सत्र पिछड़ जाता है। उच्च शिक्षा के आदेश के मुताबिक विशेष परिस्थिति में यदि अवकाश पर रहना आवश्यक हो तो प्राचार्य की ओर से वैकल्पिक नाम प्रस्तावित करते हुए उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन ड्यूटी से मुक्त करने का प्रस्ताव विश्वविद्यालय को भेजा जाए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]